25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: बिहार में 44 डिग्री के करीब पहुंचा पारा, बारिश-आंधी को लेकर मौसम विभाग ने दी बड़ी जानकारी..

Bihar Weather: बिहार में प्रचंड गर्मी का अलर्ट जारी किया गया है. हीट वेब की स्थिति अभी और बनी रहेगी. जानिए क्या है मौसम की जानकारी..

Bihar Weather Report: बिहार में गर्मी के तेवर अभी बेहद सख्त हैं. शुक्रवार को बिहार में इस सीजन में अब तक का सबसे अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. पूरा राज्य लू के आगोश में रहा. उत्तर से दक्षिण पूरा बिहार लू के चलते हीट आइलैंड में तब्दील हो गया. लू के साथ कुछ जगहों पर खतरनाक लू (सीवियर हीट वेव )भी दर्ज की गयी है. राज्य में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया.

बिहार में गर्मी के तेवर बेहद कड़े..

पछुआ की तपिश का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि राज्य में औसत अधिकतम तापमान सामान्य से चार से साढ़े सात डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. एकदम शुष्क इस हवा के गर्म झौकों की तपिश ने लोगों को बेहाल कर दिया. दोपहर में कुछ समय के लिए जन-जीवन ठहर सा गया.

बिहार के जिलों का तापमान..

बिहार में सर्वाधिक उच्चतम तापमान शेखपुरा में 43.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा औरंगाबाद में 43.7, गोपालगंज में 43.5, गया, खगड़िया और नवादा में 43.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. बांका में उच्चतम तापमान 42.7 , रोहतास, भोजपुर और जमुई उच्चतम तापमान में 42.6 , नालंदा में 42.2 और पटना में पटना में 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. किशगंज और अररिया को छोड़ कर शेष रह गये सभी जिलों में उच्चतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया है. भागलपुर और पूर्वी चंपारण में खतरनाक लू दर्ज की गयी है.

ALSO READ: भीषण गर्मी में पीने के लिए पानी नहीं, किसी प्याऊ में कचरा, तो कहीं नल की टोटी गायब

ऑरेंज अलर्ट जारी, बारिश-आंधी की भी संभावना..

आइएमडी ने 27 अप्रैल को भी हीट वेव के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. खासतौर पर उत्तरी बिहार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पश्चिम बिहार की कमोबेश यही स्थिति रहने के आसार हैं. पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के कुछ एक इलाकों में आंधी-पानी की नौबत पैदा हो सकती है. खासतौर पर उत्तर पश्चिमी बिहार में पूर्वी चंपारण, दक्षिण-पश्चिमी बिहार में रोहतास और भभुआ में एक दो स्थानों पर हल्की बारिश की आशंका है.

मौसम क्यों बदल सकता है..?

आइएमडी के मुताबिक शनिवार से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उसके आसपास के इलाके में पश्चिमी विक्षोभ के असर से अच्छी खासी बारिश होने का पूर्वानुमान है. इसका आंशिक असर बिहार के मौसम पर भी पड़ सकता है.

43 के पार हुआ गया का तापमान, आज फिर करवट ले सकता है मौसम

सूबे के कई जिलों में तापमान 43 डिग्री के पार चला गया है, जिनमें गया भी शामिल है. शुक्रवार को गया का अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री रहा. इससे पहले 20 अप्रैल को भी गया का अधिकतम पारा 43.0 डिग्री हो गया था. शुक्रवार को राज्य के शेखपुरा में सबसे अधिक 43.9 डिग्री, औरंगाबाद में 43.7 डिग्री, खगड़िया में 43.2 डिग्री जबकि गया व नवादा में 43.1 डिग्री अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक 29 व 30 अप्रैल को गया का तापमान 44 डिग्री के पार जाने की संभावना है. शनिवार को मौसम के करवट लेने की संभावना जतायी है. आसमान में बादल छाने के साथ वज्रपात के साथ हवा के तेज बहने व बारिश की संभावना जतायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें