20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bank Holidays: मई के महीने में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, लिस्ट देखकर निपटा लें काम

Bank Holidays: मई का महीना शुरु होने में अब केवल तीन दिन बाकी रह गए हैं. इस महीने की शुरुआत बैंक की छुट्टी के साथ होने वाली है. ऐसे में अगर आपका कोई काम है तो उसे प्लान करके जल्द से जल्द निपटा सकते हैं.

Bank Holidays: आज से ठीक तीन दिनों के बाद, मई का महीना शुरु होने वाला है. इस महीने कई वित्तीय बदलाव होने वाले हैं जो आपकी जेब पर सीधा असर डालेंगे. वहीं, इस महीने की शुरुआत ही छुट्टी के साथ हो रही है. एक मई को मजदूर दिवस के कारण कई सरकार और प्राइवेट संस्थानों में छुट्टी रहने वाली है. जबकि, पूरे महीने में करीब 14 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टी भी शामिल है. ऐसे में, अगर आप अपने बैंक से जुड़ा कोई काम करना चाहते हैं तो छुट्टी की लिस्ट देखकर अपने काम को निपटा सकते हैं. मई में बैंक बंदी के दिन लोकसभा चुनाव के कारण भी बढ़ गए हैं. इसमें एक लंबी छुट्टी है. इससे कुछ क्षेत्र में बैंकिंग प्रभावित होगी. दरअसल, 11 और 12 मई को बैंक में साप्ताहिक अवकाश है. जबकि, 13 मई को लोकसभा चुनाव के कारण क्षेत्रवार छुट्टी है.

मई में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट

1 मई- महाराष्ट्र दिवस और मजदूर दिवस पर पूरे महारष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, इम्फाल, कोलकाता, कोच्चि, पणजी, हैदराबाद, असम में छुट्टी.
5 मई- रविवार का साप्ताहिक अवकाश.
7 मई- लोकसभा चुनाव के कारण अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद.
8 मई- रवीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती के अवसर पर छुट्टी.
10 मई- अक्षय तृतीया के अवसर पर छुट्टी.
11 मई- शनिवार के कारण छुट्टी.
12 मई- रविवार के कारण छुट्टी.
13 मई- लोकसभा चुनाव के कारण अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद.
16 मई- स्टेट डे के चलते सिक्किम में छुट्टी.
19 मई- रविवार के कारण बैंकों में छुट्टी.
20 मई- लोकसभा चुनाव के कारण अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद.
23 मई- बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर छुट्टी.
25 मई- चौथे शनिवार के कारण छुट्टी.
26 मई- रविवार के कारण बैंकों में छुट्टी.

Also Read: आज ही करें ये चार काम, बचा सकेंगे 5 लाख तक इनकम टैक्‍स

निपटा सकते हैं ऑनलाइन काम

अगर किसी कारण से आपको अपना कोई जरुरी काम छुट्टी वाले दिन ही करना पड़े तो घबराने की जरुरत नहीं है. आप अपना काम ऑनलाइन कर सकते हैं. इसके अलावा आप एटीएम के माध्यम से कैश निकास सकते हैं. अगर आपको अपने खाते में कैश जमा करना है तो इसके लिए आप एटीएम में रखे कैश डिपॉजिट मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा इटरनेट या मोबाइल बैंकिंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें