19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार झारखंड में छिपे हैं सिमी के छह आंतकी

पटना : बिहार या झारखंड में प्रतिबंधित आतंकी संगठन ‘स्टूडेंट्स इसलामिक मूवमेंट इन इंडिया’ (सिमी) से जुड़े छह आतंकी छिपे हैं. यह सूचना एनआइए और केंद्रीय खुफिया एजेंसी आइबी को मिली है. एनआइए ने इन आतंकियों की पहचान मो एजाज, जाकिर, असलम, महबूब, सलिक और अमजद के रूप में की है. एनआइए ने उत्तर प्रदेश […]

पटना : बिहार या झारखंड में प्रतिबंधित आतंकी संगठन ‘स्टूडेंट्स इसलामिक मूवमेंट इन इंडिया’ (सिमी) से जुड़े छह आतंकी छिपे हैं. यह सूचना एनआइए और केंद्रीय खुफिया एजेंसी आइबी को मिली है. एनआइए ने इन आतंकियों की पहचान मो एजाज, जाकिर, असलम, महबूब, सलिक और अमजद के रूप में की है. एनआइए ने उत्तर प्रदेश एटीएस के सहयोग ने इनमें से तीन आतंकियों की तसवीर भी जारी की है. इन सभी छह आतंकियों का संबंध सिमी के झारखंड मॉड्यूल से रहा है.
पटना व बोधगया ब्लास्ट के मास्टरमाइंड हैदर अली उर्फ ब्लैक ब्यूटी ने इन सभी छह आतंकियों की पहचान की है. ये वही आतंकी हैं, जो पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक किराये के कमरे में आइडी तैयार कर रहे थे और इस बीच हुए धमाके के बाद से फरार हैं. एनआइए को इन आतंकियों की तलाश पुणो ब्लास्ट और पिछले दिनों चेन्नई रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन में हुए विस्फोट के मामले में भी है. एनआइए ने झारखंड में इन आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है.
तब झुलस गया था महबूब : करीम नगर में बैंक लूट की घटना को अंजाम देने के बाद ये सभी आतंकी यूपी के बिजनौर में आकर अपना नाम बदल कर एक किराये के कमरे में रहने लगे, जबकि इन आतंकियों ने मुजफ्फरगनर में हुए दंगों के बाद वहां भी अपनी सक्रियता बढानी शुरू कर दी और वहां दंगा पीड़ितों को बहुसंख्य्रकों के प्रति भड़काने का काम शुरू कर दिया.
आइबी सूत्रों का कहना है कि इन्होंने मुजफ्फरनगर दंगे का बदला लेने के लिए ही बिजनौर के अपने कमरे में आइडी बना रहे थे. तभी वहां जबरदस्त विस्फोट हो गया. इनमें महबूब बुरी तरह झुलस गया था. महबूब को लेकर ये कमरे को खुला छोड़ कर ही भाग निकले और वहीं के स्थानीय डॉक्टर से महबूब की प्राथमिक उपचार कराया, लेकिन डॉक्टर के क्लिनिक में लगे सीसीटीवी कैमरे में उनकी तसवीरें आ गयी, जिसे यूपी एटीएस ने एनआइए और आइबी को उपलब्ध करा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें