Republic Day 2020 Wishes Photos Messages Status Quotes Pics Wallpapers SMS Greetings Shayari : 26 जनवरी 2020 को भारत का 71वां गणतंत्र दिवस है. यह हम भारतीयों का राष्ट्रीय पर्व है. इस दिन राजधानी दिल्ली में राजपथ पर भव्य समारोह में देश की सैन्य ताकत दिखाई देगी.
परेड में देश की सांस्कृतिक विविधता में एकता, अखंडता की झलक दिखाई देगी. न सिर्फ राजपथ, बल्कि विभिन्न स्कूल, कॉलेजों और सरकारी कार्यालयों में ध्वाजारोहण एवं राष्ट्रगान होगा.

देशभर में हर्ष और उल्लास के साथ मनाये जाने वाले राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर भारतीयों के मन में अपने वतन के लिए देशभक्ति का जज्बा हिलोरें मारता है.
आज के दिन अपनी जान की कुर्बानी देकर देश को आजाद करवाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को याद करना बेहद जरूरी है. भारत को एक आजाद देश बनाने के लिए इन लोगों ने अंग्रेजों के खिलाफ लगातार लड़ाई लड़ी.
यह किसी धर्म विशेष का नहीं बल्कि पूरे देश का पर्व है. इस मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इस राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं भेज सकते हैं-
ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गंवाये
कुछ याद उन्हें भी कर लो, जो लौट के घर न आये.
71वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!

ना सर झुका कभी और ना झुकाएंगे कभी
जो अपने दम पे जिये सच्ची जिंदगी है वही
Happy Republic Day 2020!
देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है
Happy Republic Day 2020

फना होने की इजाजत ली नहीं जाती,
ये वतन की मोहब्बत है, पूछकर की नहीं जाती
इस दिन के लिए वीरों ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है.
71वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
ना जियो धर्म के नाम पर
ना मरो धर्म के नाम पर
इंसानियत ही है धर्म वतन का
बस जियो वतन के नाम पर
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

ये बात हवाओं को बता रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना.
Happy Republic Day 2020!
ना मरो धर्म के नाम पर
इंसानियत ही है धर्म वतन का
बस जियो वतन के नाम पर
71वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
.jpg?auto=format%2Ccompress)
दें सलामी इस तिरंगे को, जिससे देश की शान है,
तिरंगा हमेशा ऊंचा रखना, जबतक तुम में जान है
गणतंत्र दिवस 2020 की हार्दिक बधाई!
वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाये कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाये कोई,
दिल हमारा एक और एक है हमारी जान.
हिंदुस्तान हमारा और हम हैं इसकी शान.
हिंदुस्तान जिंदाबाद!

मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिंदा रहूं, इस मातृभूमि के लिए
और जब मरूं तो तिरंगा कफन चाहिए
Happy Republic Day 2020
सीमा पर जो लोग मरते हैं, वो खुशनसीब अमर हो जाते हैं,
हमारी बदकिस्मती है ये जो आम जिंदगी जिये चले जाते हैं.
जय हिंद, जय भारत!

ना सर झुका है कभी और ना झुकाएंगे कभी
जो अपने दम पे जिये सच में जिंदगी है वही
गणतंत्र दिवस की बधाई!
क्या हिंदू क्या मुस्लिम, क्या सिख और क्या ईसाई,
भारत मां ने कहा, हम सब भारतवासी आपस में भाई-भाई.
26 जनवरी की हार्दिक शुभकामनाएं!

देशभक्तों के बलिदान से, स्वतंत्र हुए हैं हम
कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे, हिंदुस्तानी हैं हम!
हिंदुस्तान जिंदाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद!