32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IND vs AUS: खिताबी मुकाबले में शतक जड़ ट्रैविस हेड ने रचा इतिहास, WTC Final की लगाई पहली सेंचुरी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज (7 जून) से ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने शतक जड़ इतिहास रच दिया है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज (7 जून) से ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. रोहित शर्मा का यह फैसला उस वक्त तक सही लग रहा था जब कंगारू टीम के तीन बड़े झटके 80 रन के भीतर लग चुके थे. हालांकि फिर बल्लेबाजी के लिए ट्रैविस हेड आए. उन्होंने बैटिंग में आकर न सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला बल्कि इस मुकाबले में तेजी से रन बनाते हुए शानदार शतक जड़ इतिहास रच दिया है.

WTC Final में जड़ा पहला शतक

भारत के खिलाफ खिताबी मुकाबले में शानदार शतक लगाकर ट्रैविस हेड ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की पहली सेंचुरी है. इससे पहले साल 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले फाइनल में कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं लगा पाया था. ऐसे में हेड ने आईसीसी डब्ल्यूटीसी फाइनल के दूसरे संस्करण में शतक जड़ इतिहास रच दिया है. यह हेड के टेस्ट करियर की छठी सेंचुरी थी.


तेजी से रन बना रहे हैं हेड और स्मिथ

ट्रैविस हेड भारत के खिलाफ खिताबी मुकाबले में काफी तेजी से रन बना रहे हैं. उनकी बल्लेबाजी बिल्कुल वनडे और टी20 फॉर्मेट जैसी है. उन्होंने अपनी पारी में अब तक 15 चौके और 1 छक्का लगाया है. हेड की बैटिंग के दमपर ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है. वहीं उनका साथ दे रहे दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी पिच पर टिक चुके हैं. स्मिथ भी इस मुकाबले में अर्धशतक लगा चुके हैं. स्मिथ और हेड के बीच साझेदारी 200 के करीब पहुंचने वाली है. अगर टीम इंडिया ने यह जोड़ी जल्द नहीं तोड़ी तो ऑस्ट्रेलियाई टीम लंबा स्कोर भारत के सामने पहली पारी में टांग देगी.  

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें