भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तार की मांग को लेकर आंदोलन कर र रहे ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ियों और पुलिस के बीच रविवार को हिंसक झड़प हुई. आंदोलन कर रहे पहलवानों ने नये संसद भवन की ओर मार्च करने की कोशिश की. पुलिस ने उन्हें रोकने की पूरी कोशिश की, लेकिन विनेश फोगाट और उनकी बहन संगीता फोगाट ने बैरिकेड को तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारी पहलवानों के बीच हिंसक झड़क शुरू हो गयी. हालांकि पुलिस ने पहलवानों को नये संसद भवन की ओर बढ़ने नहीं दिया.
सड़क पर गिरीं फोगाट बहनें, गिरासत में ली गयीं
विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया को दिल्ली पुलिस ने रविवार को सुरक्षा घेरा तोड़कर महिला ‘महापंचायत’ के लिए नए संसद भवन की ओर बढ़ने की कोशिश करने के बाद कानून और व्यवस्था के उल्लंघन के लिए हिरासत में ले लिया. इस दौरान सोशल मीडिया में कई तस्वीरें शेयर की जा रही हैं, जिसमें दोनों बहनों को हाथ में तिरंगा थामें सड़क पर गिरीं दिख रही हैं. जंतर-मंतर पर अफरातफरी के बीच पहलवानों और पुलिस अधिकारियों ने एक-दूसरे को धक्का दिया और विनेश फोगाट और उनकी बहन संगीता फोगाट ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की. विनेश ने हिरासत में लिए जाने के प्रयास के दौरान कड़ा प्रतिरोध किया और संगीता उनसे लिपट कर सड़क पर लेट गई. पुलिस अधिकारियों ने उन्हें कई अन्य पहलवानों और उनके समर्थकों के साथ घसीटते हुए बसों में बैठा दिया.

क्या खत्म हो गया जंतर-मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन
दिल्ली पुलिस ने पहलवानों को हिरासत में लेने के बाद जंतर-मंतर पर पहलवानों के अन्य सामान के साथ चारपाई, गद्दे, कूलर, पंखे और तिरपाल की छत को हटा दिया. जिसके बाद ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि पुलिस अब पहलवानों को दोबारा धरना स्थल पर आने की स्वीकृति नहीं देगी लेकिन इस संदर्भ में अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
अज्ञात स्थल पर पहलवानों को ले जाया गया
पुलिस पहलवानों को जबरदस्ती बसों में बैठाकर अज्ञात स्थल पर ले गयी है. पुलिस ने पहलवानों को चेताया था कि वे संसद की तरफ नहीं जाएं लेकिन वे आगे बढ़े जिसके बाद झड़प हुई.
पहलवानों ने महिला सम्मान महापंचायत का किया था आह्वान
गौरतलब है कि पहलवानों ने नए संसद भवन के सामने रविवार को ‘महिला सम्मान महापंचायत’ करने का आह्वान किया था. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर पर सुरक्षा कड़ी कर दी थी.

क्या है मामला
ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया, साक्षी और एशियाई खेलों की स्वर्ण विजेता विनेश सहित आंदोलनकारी पहलवान 23 अप्रैल को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर अपना आंदोलन फिर से शुरू किया था. बृजभूषण पर एक नाबालिग सहित कई महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है.