37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ तोड़ सकते हैं महान सचिन तेंदुलकर का यह ‘ऑल-टाइम रिकॉर्ड’

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के कुछ रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन के नाम कई ऐसे रिकॉर्ड हैं, जिनको तोड़ना किसी क्रिकेटर के लिए एक सपना होगा. हालांकि विराट के नाम भी कई रिकॉर्ड हैं.

भारत के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली थोड़े समय के ब्रेक के बाद क्रिकेट में वापसी किया है. भारत श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को पहला वनडे मुकाबला गुवाहाटी में खेल रहा है. विराट प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं. कोहली अपने आदर्श और ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर के अलावा किसी और के कुछ ‘ऑल-टाइम रिकॉर्ड’ को तोड़ना चाह रहे हैं. दुनिया के सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक कोहली ने विशेष रूप से 50 ओवर के प्रारूप में अपने आखिरी आउटिंग में शतक बनाया था.

सचिन के नाम कई रिकॉर्ड

जब सचिन तेंदुलकर की बात आती है, तो इस नाम को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है. लगभग 2 दशकों तक चले एक शानदार करियर में, तेंदुलकर ने अपने नाम कुछ सबसे बड़े रिकॉर्ड दर्ज किये हैं. हालांकि, उनमें से कुछ रिकॉर्ड को श्रीलंका के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल सीरीज में विराट कोहली तोड़ सकते हैं.

सर्वाधिक घरेलू वनडे शतक

सचिन तेंदुलकर 50 ओवर के प्रारूप में घर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतकों की सूची में सबसे ऊपर हैं. विराट कोहली 19 के साथ केवल एक शतक पीछे हैं. यदि पूर्व भारतीय कप्तान 3 मैचों की श्रृंखला में श्रीलंका के खिलाफ कुछ शतक बनाते हैं, तो वह तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. विराट के तीनों वनडे मुकाबलों में खेलने की उम्मीद है.

Also Read: भारतीय टी20 टीम में अब नहीं चुने जाएंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली, हार्दिक पांड्या बने रहेंगे कप्तान: रिपोर्ट
वनडे में किसी एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक शतक

कोहली पहले ही एकदिवसीय प्रारूप में श्रीलंका के खिलाफ कुल 8 शतक लगा चुके हैं. श्रीलंका के खिलाफ सचिन तेंदुलकर के भी इतने ही शतक हैं. हालांकि, एक ही प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सबसे अधिक शतक बनाने का रिकॉर्ड 9 है, जो क्रमशः वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तेंदुलकर और कोहली के पास है. एक और शतक के साथ कोहली के नाम श्रीलंका के खिलाफ भी 9 शतक हो जायेंगे. श्रृंखला में दो शतक के साथ, 33 वर्षीय के पास श्रीलंका के खिलाफ 10 तिहरे अंकों का स्कोर होगा, यह एक ऐसी उपलब्धि होगी जो अब तक खेल में कोई और नहीं कर पाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें