32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Chess Olympiad 2022: PM नरेंद्र मोदी ने किया शतरंज ओलंपियाड का उद्घाटन, कहा- खेलों में कोई हारता नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई में 44वें चेस ओलंपियाड का उद्धाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कई देशों से आये खिलाड़ियों का स्वागत किया. उन्होंने कहा उम्मीद है आप सभी अच्छी यादें लेकर यहां से जायेंगे. उन्होंने कहा खेल में कोई हारता नहीं, या तो विजेता होता है या भावी विजेता.

दुनिया भर से 44वें शतरंज ओलंपियाड में भाग लेने यहां पहुंचे खिलाड़ियों का स्वागत करने के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को टूर्नामेंट के आरंभ की घोषणा करते हुए ‘अतिथि देवो भव’ की भारत की परंपरा का उल्लेख किया और कहा कि खेलों में कोई हारता नहीं है क्योंकि इसमें विजेता और भावी विजेता होते हैं. भारत में पहली बार हो रहे 44वें शतरंज ओलंपियाड का प्रधानमंत्री मोदी ने आज यहां जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम पर तमिलनाडु की संस्कृति को दर्शाते रंगारंग कार्यक्रम में उद्घाटन किया.

संत तिरूवल्लुवर का किया जिक्र

प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु के महान संत तिरूवल्लुवर का जिक्र करते हुए कहा, संत तिरूवल्लुवर ने कहा था कि आजीविका कमाने और घर बनाने का एक ही लक्ष्य होता है कि वह आतिथ्य से परिपूर्ण हो. हम पूरा प्रयास करेंगे कि आपका प्रवास सुखद हो और आप अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखा सकें. उन्होंने कहा, खेल सुंदर है क्योंकि इसमें लोगों को, समाज को जोड़ने की ताकत है. यह टीमवर्क को बढ़ावा देता है. दो साल पहले कोरोना महामारी की शुरुआत हुई और दुनिया थम गयी लेकिन ऐसे समय में खेल आयोजनों ने दुनिया को जोड़ा.

Also Read: Chess Olympiad: चेन्नई में चेस ओलंपियाड का शानदार उद्घाटन, बोले पीएम मोदी- तमिलनाडु शतरंज का पावरहाउस
एकजुटता का मिलता है संदेश

उन्होंने कहा कि हर टूर्नामेंट ने महत्वपूर्ण संदेश दिया कि हम एकसाथ अधिक मजबूत है. मुझे यही भावना यहां दिख रही है. बर्मिंघम में आज ही से राष्ट्रमंडल खेलों का भी आगाज हो रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, अंतरराष्ट्रीय खेलों के लिए आज अच्छा दिन है. यहां 44वां शतरंज ओलंपियाड शुरू हो रहा है और ब्रिटेन में हजारों खिलाड़ी राष्ट्रमंडल खेलों में भाग ले रहे हैं. मैं यहां एकत्र हुए सभी खिलाड़ियों को शुभकामना देता हूं. उम्मीद करता हूं कि भारत की अच्छी यादें लेकर आप जायेंगे. भारत आपका हमेशा खुले दिल से स्वागत करेगा.

खेल में कोई हारता नहीं, वह भावी विजेता होता है

उन्होंने कहा, खेलों में कोई हारता नहीं है. इसमें विजेता होते हैं और भावी विजेता होते हैं. शतरंज ओलंपियाड का आयोजन यहां से 50 किलोमीटर दूर मामल्लापुरम में हो रहा है. पहली बार ओलंपियाड भारत में हो रहा है और इसमें रिकॉर्ड खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. ओपन वर्ग में 188 और महिला वर्ग में 162 खिलाड़ी उतरेंगे. इसकी मशाल रिले पिछले 40 दिन में 75 शहरों में होती हुई यहां पहुंची है. उन्होंने आगे कहा, 44वें शतरंज टूर्नामेंट में कई मायनो में कई बातें पहली बार हो रही है. यह पहली बार भारत में शतरंज के जन्मस्थान पर हो रहा है. यह तीन दशक में पहली बार एशिया में हो रहा है. पहली बार इसमें सर्वाधिक देश और टीमें भाग ले रही हैं. इसमें महिला वर्ग में सर्वाधिक प्रविष्टियां मिली है और पहली बार शतरंज में मशाल रिले हुई है.

Also Read: Chess Olympiad: आगरा पहुंची शतरंज ओलंपियाड की मशाल, ताज व्यू पॉइंट पर हुआ
भव्य स्वागत

ओलंपियाड मशाल ने किया 75 शहरों का सफर 

उन्होंने कहा, यह शतरंज ओलंपियाड सभी की यादों में हमेशा रहेगा. हमारी स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में मशाल 75 शहरों में 27000 किलोमीटर का सफर तय कर चुकी है. इसने युवाओं को शतरंज खेलने के लिये प्रेरित किया और यह गर्व की बात है कि शतरंज ओलंपियाड की मशाल रिले हमेशा भारत से शुरू होगी. हर भारतीय की ओर से मैं फिडे को इसके लिये धन्यवाद देता हूं.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें