12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्रेंच ओपन : कर्बर की ऐतिहासिक हार, क्वितोवा की शानदार वापसी

पेरिस : जर्मनी की एंजेलिक कर्बर आज यहां फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में हारने वाली पहली शीर्ष वरीयता प्राप्त महिला खिलाड़ी बन गयी जबकि पेत्रा क्वितोवा ने चाकू से हुए हमले से बचने के बाद वापसी पर जीत से आगाज किया. विश्व की नंबर एक खिलाड़ी कर्बर को रूस की इकटेरिना मकारोवा […]

पेरिस : जर्मनी की एंजेलिक कर्बर आज यहां फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में हारने वाली पहली शीर्ष वरीयता प्राप्त महिला खिलाड़ी बन गयी जबकि पेत्रा क्वितोवा ने चाकू से हुए हमले से बचने के बाद वापसी पर जीत से आगाज किया. विश्व की नंबर एक खिलाड़ी कर्बर को रूस की इकटेरिना मकारोवा ने सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से हराया. यह ओपन युग में पहला अवसर है जबकि कोई शीर्ष वरीय महिला खिलाडी रोलां गैरां पर पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पायी.

इससे पहले फ्रेंच ओपन में सबसे जल्दी बाहर का रास्ता का देखने वाली शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाडि़यों में जस्टिन हेनिन (2004) और सेरेना विलियम्स (2014) शामिल थी. कर्बर ने पिछले साल आस्ट्रेलियाई ओपन और यूएस ओपन के खिताब जीते थे और वह विंबलडन में उप विजेता रही थी, लेकिन रोलां गैरां की लाल बजरी पर मकारोवा के सामने उनका खेल शुरू से फीका रहा.

कर्बर ने पहले सेट में केवल चार विनर जमाये और 12 बेजा गलतियां की. दूसरे सेट में भी मकारोवा ने शुरू में ही 3-0 की बढ़त हासिल कर ली थी. इसके बाद कर्बर कुछ समय के लिये अपने रंग में दिखी. इसके बाद जब मकारोवा मैच के लिये सर्विस कर रही थी तब कर्बर को सात बार ब्रेक प्वाइंट का मौका मिला लेकिन वह किसी को नहीं भुना पायी.

मकारोवा ने बाद में कहा, ‘यह वास्तव में कड़ा मैच था. वह नंबर एक है और शानदार खिलाड़ी है और मैं जानती है कि यह मैच जीतने के लिये मुझे जीजान लगानी होगी.’ महिला वर्ग में सेरेना विलियम्स, मारिया शारापोवा और विक्टोरिया अजारेंका जैसी खिलाडी नहीं खेल रही हैं और अब कर्बर के पहले दौर में बाहर हो जाने से अन्य खिलाडि़यों के लिये रास्ता खुल गया है.

इन खिलाडि़यों में विंबलडन में दो बार की विजेता क्वितोवा भी शामिल हैं जिन्होंने अमेरिका की जुलिया बोसरप को 6-3, 6-2 से हराया. क्वितोवा पर दिसंबर में चेक गणराज्य में प्रोस्तेजोव स्थित उनके आवास पर एक लुटेरे ने चाकू से हमला कर दिया था जिससे उन्हें काफी चोट आयी थी. यह 27 वर्षीय खिलाडी मैच जीतने के बाद अपने आंसू नहीं थाम पायी. क्वितोवा ने कहा, ‘मैंने आज मैच जीता लेकिन मैं जानती हूं कि मैं पहले ही जीत (हमले में हाथ पर लगी गंभीर चोटों के संदर्भ में) चुकी हूं.’

ओलंपिक चैंपियन मोनिका पुइग भी अगले दौर में पहुंचने में सफल रही. प्यूर्तोरिका की इस खिलाड़ी ने इटली की 31वीं वरीय राबर्टा विन्सी को तीन सेट तक चले मैच में 6-3, 3-6, 6-2 से हराया. स्विटजरलैंड की 30वीं वरीय टिमिया बासिनस्की ने स्पेन की सारा सोरिबेस को 6-1, 6-2 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया.

अमेरिका की मेडिसन बे्रंगल ने जर्मनी की जुलिया जार्ज को तीन घंटे तक चले कड़े मुकाबले में 1-6, 6-3, 13-11 से पराजित किया. पुरुष वर्ग में स्पेन के 19वें वरीय अल्बर्ट रामोस ने रोमानिया के मारियस कोपिल को 6-7, 6-1, 6-4, 6-2 से शिकस्त दी. लक्समबर्ग के 26वीं वरीयता प्राप्त जाइल्स मुलर और अजेंर्टीना के गैरवरीय होरासियो जेबालोस भी दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें