10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्‍तान के साथ खेल संबंध पर बोले मंत्री गोयल, खेल और आतंकवाद एक साथ नहीं चलेगा

नयी दिल्ली : खेल मंत्री विजय गोयल ने कहा है कि पाकिस्तान जब तक सीमापार आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद नहीं करता , तब तक दोनों पड़ोसी देशों के बीच द्विपक्षीय खेल संबंध जारी नहीं रह सकते. गोयल ने भारत सरकार द्वारा एशियाई चैंपियनशिप के लिये स्क्वाश और कुश्ती के पाकिस्तानी खिलाडियों को वीजा देने […]

नयी दिल्ली : खेल मंत्री विजय गोयल ने कहा है कि पाकिस्तान जब तक सीमापार आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद नहीं करता , तब तक दोनों पड़ोसी देशों के बीच द्विपक्षीय खेल संबंध जारी नहीं रह सकते. गोयल ने भारत सरकार द्वारा एशियाई चैंपियनशिप के लिये स्क्वाश और कुश्ती के पाकिस्तानी खिलाडियों को वीजा देने से इंकार करने के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये यह बात कही. उन्होंने कहा कि खेल और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते हैं, पाकिस्तान को यह बात समझना चाहिये.

गोयल ने राष्ट्रीय युवा सम्मान के चयन की प्रक्रिया पद्म सम्मान की तर्ज पर ऑनलाइन किये जाने की घोषणा करने के बाद यह बात कही. पाकिस्तान कुश्ती संघ द्वारा कल उसके खिलाडियों को भारत सरकार की ओर से वीजा नहीं दिये जाने का खुलासा करने के बारे में पूछे जाने पर गोयल ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित सीमापर आतंकवाद को गंभीरता से लिया है. वीजा नहीं देने के फैसले का मकसद पाकिस्तानी जनता द्वारा वहां की सरकार पर आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिये दबाव बनाना है.

बीसीसीआई का फैसला भारतीय क्रिकेट के खिलाफ हुआ तो सुप्रीम कोर्ट जायेंगे : सीओए

वर्ष 2016 : टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन भारत, लेकिन बीसीसीआई और लोढ़ा समिति की खींचतान रही तेज

उन्होंने कहा कि ‘‘पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है.” पाकिस्तान कुश्ती संघ की ओर से कल दावा किया गया कि दिल्ली में 10 से 14 मई तक होने वाली एशियन चैंपियनशिप के लिये भारतीय उच्चायोग ने पाकिस्तान की टीम को वीजा देने से इंकार कर दिया है. इससे पहले पाकिस्तान स्क्वाश संघ ने भी चेन्नई में होने वाली एशियन चैंपियनशिप के लिये पाकिस्तानी टीम को वीजा देने से इंकार करने की बात कही थी.

भारत-पाकिस्तान में आपसी तनाव के बीच जिंदल ने की शरीफ से मुलाकात, जानिये आखिर क्यों…?

इस दौरान गोयल ने अंडर 17 फीफा विश्वकप प्रतियोगिता की तैयारियों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि देश में फुटबाल की यह सबसे बड़ी प्रतियोगिता इस साल के अंत में कोलकाता सहित अन्य शहरों में आयोजित होगी. उन्होंने कहा कि ‘‘तैयारियों को लेकर लापरवाही बरते जाने की शिकायतें मिलने पर मैं स्वयं मैच के आयोजन से जुड़े शहरों में जाकर तैयारियों का जायजा लूंगा. इस सिलसिले में मेरी केरल के मुख्यमंत्री और खेल मंत्री से बातचीत भी हो चुकी है और 5 मई को मैं कोलकाता भी जा रहा हूं.” गोयल ने कहा कि आयोजन से जुड़े अधिकारियों को तैयारी मुकम्मल करने के लिये सभी जरुरतें 15 मई तक पूरी कर दी जायें.

पीसीबी ने बीसीसीआई को कानूनी नोटिस भेजा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें