11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जूनियर हॉकी विश्वकप : स्‍पेन को 2-1 से हराकर भारत सेमीफाइनल में

लखनऊ : मैच के 55वें मिनट तक एक गोल से पिछड़ने के बाद भारत ने बेहतरीन वापसी का जबर्दस्त नजारा पेश करते हुए आज यहां स्पेन को 2-1 से हराकर जूनियर हॉकी विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां कल उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. खचाखच भरे मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पर बेहद रोमांचक मुकाबले […]

लखनऊ : मैच के 55वें मिनट तक एक गोल से पिछड़ने के बाद भारत ने बेहतरीन वापसी का जबर्दस्त नजारा पेश करते हुए आज यहां स्पेन को 2-1 से हराकर जूनियर हॉकी विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां कल उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. खचाखच भरे मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पर बेहद रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने दूसरे हाफ में गजब का आक्र्रामक खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की. इसके साथ ही भारत ने 11 साल पहले राटरडम में जूनियर हॉकी विश्व कप के कांस्य पदक के मुकाबले में स्पेन से मिली हार का बदला चुकता कर दिया.

मैच में शुरुआती 50 मिनट तक स्पेनिश टीम हावी रही जिसने गेंद पर नियंत्रण के मामले में बाजी मारी और भारतीयों को सर्कल में घुसने के ज्यादा मौके ही नहीं दिये. स्पेन के लिये 22वें मिनट में मार्क सेराहिमा ने गोल दागा. एक गोल से पिछड़ने के बाद भारतीयों ने जबर्दस्त पलटवार किये और दूसरे हाफ में पांच पेनल्टी कार्नर हासिल किये. इनमें से 55वें मिनट में पहले पेनल्टी कार्नर पर सिमरनजीत सिंह ने रिबाउंड पर गोल दाबा जबकि 65वें मिनट में हरमनप्रीत सिंह ने ड्रैग फ्लिक पर विजयी गोल दागा.

दाद भारी तादाद में जमा दर्शकों को भी देनी होगा जिन्होंने एक गोल गंवाने के बावजूद टीम का साथ नहीं छोड़ा. दर्शक दीर्घा में चारों तरफ से वंदेमातरम और भारत माता की जय के नारों के साथ तिरंगे लहराते दिख रहे थे. वहीं जीत के बाद टीम ने बाजीराव मस्तानी के विजय गीत ‘मल्हारी’ की धुन के बीच मैदान का चक्कर लगाया.

मैच की शुरुआत में भारत को चौथे ही मिनट में पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन हरमनप्रीत इसे गोल में नहीं बदल सके. इसके चार मिनट बाद वह फिर चूके. इस बीच स्पेन ने लगातार हमले बोलना जारी रखा और 22वें मिनट में उसे इसका फायदा पहले पेनल्टी कार्नर के रुप में मिला जिसे मार्क ने गोल में बदला.

भारत के लिये 25वें मिनट में संता सिंह के पास पर मनदीप ने गेंद गोल के भीतर डाली लेकिन स्काटिश अंपायर डेविड स्वीटमैन ने इसे अमान्य करार दिया. पहले हाफ में स्पेन ने 1-0 से बढ़त बना ली थी. दूसरे हाफ में भारतीयों ने जवाबी हमले तेज किये और 45वें मिनट में गोल करने के करीब पहुंचे जब कप्तान हरजीत सिंह ने विक्रमजीत सिंह को सर्कल के भीतर गेंद सौंपी और उन्होंने गुरजंत को पास दिया जो गेंद पकड नहीं सके. इस बीच भारत को अगले दो मिनट में मिले दो पेनल्टी कार्नर बेकार गए.

भारत के लिये बराबरी का गोल 55वें मिनट में मिले पेनल्टी कार्नर पर सिमरनजीत ने किया. संता सिंह शुरुआती शाट पर चूके लेकिन गोल के सामने खड़े सिमरनजीत ने मुस्तैदी दिखाते हुए गेंद भीतर डाल दी. इस गोल के बाद दर्शकों का उत्साह देखने लायक था. मैदान के चारों ओर से सिर्फ ‘इंडिया जीतेगा’ का शोर सुनाई दे रहा था.

भारत को 63वें से 67वें मिनट के बीच चार पेनल्टी कार्नर मिले जिनमें से 65वें मिनट में मिले कार्नर पर हरमनप्रीत ने विजयी गोल दागा. प्लेयर आफ द टूर्नामेंट हरमनप्रीत का यह गोल निर्णायक रहा और आखिरी पांच मिनट में स्पेनिश टीम कोई कमाल नहीं कर सकी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel