25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय खेल जगत की 10 सुंदरियां जिन्होंने दिये गौरव के क्षण

रियो ओलंपिक में भारत को मात्र दो पदक मिले और गौर करने वाली बात यह है कि दोनों पदक भारत की बेटियों ने जीते हैं. आज जबकि भारतीय महिलाएं कुश्ती और जिमनास्टिक जैसे खेलों में अपने दांव आजमा रहीं हैं कहना ना होगा कि देश में महिलाओं की सामाजिक स्थिति में काफी बदलाव आया है. […]

रियो ओलंपिक में भारत को मात्र दो पदक मिले और गौर करने वाली बात यह है कि दोनों पदक भारत की बेटियों ने जीते हैं. आज जबकि भारतीय महिलाएं कुश्ती और जिमनास्टिक जैसे खेलों में अपने दांव आजमा रहीं हैं कहना ना होगा कि देश में महिलाओं की सामाजिक स्थिति में काफी बदलाव आया है. यह बात दीगर है कि उन्हें अभी काफी लंबा सफर तय करना है, लेकिन इस बदलाव को सकारात्मक ही माना जाना चाहिए. भारत में कई ऐसी महिला खिलाड़ी हुईं हैं, जिन्होंने अपने खेल से हमें विश्व के सामने सिर ऊंचा करने का मौका दिया.

Undefined
भारतीय खेल जगत की 10 सुंदरियां जिन्होंने दिये गौरव के क्षण 11

पीटी उषा : भारत में ‘उड़न परी’ के नाम से मशहूर पीटी उषा को भारत की अबतक की सबसे सफल एथलीटों में गिना जाता है. उन्होंने भारत के लिए कई पदक जीते. वह भारत की पहली महिला एथलीट हैं, जिन्होंने ओलंपिक फाइनल में जगह बनायी हालांकि वह पदक से चूक गयीं थीं और चौथे नंबर पर रहीं थीं. लेकिन एशियन गेम्स सियोल में उन्होंने 200 मीटर, 400 मीटर, 400 मीटर बाधा दौड़ और चार गुणा 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था.

Undefined
भारतीय खेल जगत की 10 सुंदरियां जिन्होंने दिये गौरव के क्षण 12

शाइनी अब्राहम विल्सन: शाइनी अब्राहम भारत की एकमात्र ऐसी एथलीट हैं जिन्होंने 75 बार विश्वस्तरी प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया. शाइनी ने जकार्ता एशियन गेम में भारत के लिए 800 मीटर में स्वर्ण और 400 मीटर में रजत पदक जीता.

Undefined
भारतीय खेल जगत की 10 सुंदरियां जिन्होंने दिये गौरव के क्षण 13

मिताली राज : महिला क्रिकेट में भारत की शान मानी जाने वाली मिताली राज एकमात्र ऐसी भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ा. उन्हें महिला क्रिकेट का सचिन तेंदुलकर माना जाता है.

Undefined
भारतीय खेल जगत की 10 सुंदरियां जिन्होंने दिये गौरव के क्षण 14

एमसी मैरीकॉम : बॉक्सिंग की दुनिया में मैरी कॉम भारत की शान हैं. वह वह पांच बार विश्व एमेच्योर मुक्केबाजी चैंपियन रही और भारत को लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक भी दिलाया. उन्हें ‘मैग्नीफिसेंट मैरी" भी कहा जाता है.

Undefined
भारतीय खेल जगत की 10 सुंदरियां जिन्होंने दिये गौरव के क्षण 15

साइना नेहवाल : बैडमिंटन की दुनिया में वह पहली भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने विश्व रैंकिंग में नंबर वन स्थान प्राप्त किया. उनके नाम कई उपलब्धियां हैं, जिनमें लंदन ओलंपिक में भारत के लिए कांस्य पदक लाना भी शामिल है.

Undefined
भारतीय खेल जगत की 10 सुंदरियां जिन्होंने दिये गौरव के क्षण 16

सानिया मिर्जा : टेनिस की दुनिया में पहली भारतीय महिला खिलाड़ी जिन्होंने डब्लस में नंबर वन स्थान प्राप्त किया और एकल में उन्होंने 27वां स्थान प्राप्त किया. यह उपलब्धि किसी भारतीय खिलाड़ी को प्राप्त नहीं हुआ.

Undefined
भारतीय खेल जगत की 10 सुंदरियां जिन्होंने दिये गौरव के क्षण 17

पीवी सिंधु : रियो ओलंपिक में भारत को बैडमिंटन एकल का रजत दिलाने वाली सिंधु ने इतिहास रच दिया है. बैडमिंटन के फाइनल में पहुंचने वाली वह पहली भारतीय महिला हैं. साथ ही भारत के लिए रजत पदक जीतने वाली भी वह पहली भारतीय महिला हैं.

Undefined
भारतीय खेल जगत की 10 सुंदरियां जिन्होंने दिये गौरव के क्षण 18

साक्षी मलिक : हरियाणा की रहने वाली साक्षी मलिक ने रियो ओलंपिक में कुश्ती में भारत के लिए कांस्य पदक जीता है. कुश्ती में मेडल लेने वाली वह पहली भारतीय महिला हैं.

Undefined
भारतीय खेल जगत की 10 सुंदरियां जिन्होंने दिये गौरव के क्षण 19

दीपिका कुमारी : तीरंदाजी की रैंकिंग में दीपिका कुमारी को अभी पांचवीं वरीयता प्राप्त है, लेकिन उन्होंने विश्व नंबर वन होने का गौरव भी हासिल किया है. उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम में स्वर्ण पदक जीता था.

Undefined
भारतीय खेल जगत की 10 सुंदरियां जिन्होंने दिये गौरव के क्षण 20

गीता फोगट : गीता फोगट ने कॉमनवेल्थ गेम्स में 55 किलोग्राम वर्ग में भारत के लिए कुश्ती का गोल्डमेडल जीता था. साथ ही वह पहली ऐसी महिला पहलवान हैं जिन्होंने आलंपिक के लिए क्वालीफाई किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें