13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बार्सीलोना में नेमार के लिए मेस्सी वही हैं जो मैं मेस्सी के लिए था : रोनाल्डिन्हो

चेन्नई : ब्राजील के पूर्व महान खिलाड़ी रोनाल्डिन्हो का मानना है कि बार्सीलोना में नेमार के लिए लियोनल मेस्सी आदर्श सीनियर हैं और वह बिलकुल वही भूमिका निभा रहे हैं जो उन्होंने एक दशक से भी पहले इस अर्जेन्टीना के खिलाड़ी के टीम से जुड़ने पर निभाई थी. प्रीमियर फुटसाल टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के […]

चेन्नई : ब्राजील के पूर्व महान खिलाड़ी रोनाल्डिन्हो का मानना है कि बार्सीलोना में नेमार के लिए लियोनल मेस्सी आदर्श सीनियर हैं और वह बिलकुल वही भूमिका निभा रहे हैं जो उन्होंने एक दशक से भी पहले इस अर्जेन्टीना के खिलाड़ी के टीम से जुड़ने पर निभाई थी.

प्रीमियर फुटसाल टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए यहां रोनाल्डिन्हो ने संवादाताओं से कहा, ‘‘मुझे ऐसा ही लगता है. जब मेस्सी आया था तो वह किशोर था और उसमें इतनी अधिक क्षमता थी. मैंने उसके साथ खेलने का लुत्फ उठाया और मैदान पर हमारी जोड़ी अच्छी थी और मैदान के बाहर भी. मुझे यह देखकर बेहद खुशी हो रही है कि मेस्सी नेमार के साथ वही कर रहा है जो उसके बार्सीलोना में आने पर मैंने उसके साथ किया था. टीम के सीनियर खिलाडियों से यही उम्मीद होती है.” रोनाल्डिन्हो को साथ ही उम्मीद है कि नेमार की मौजूदगी में ब्राजील की युवा टीम रियो ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करेगी.

उन्होंने कहा, ‘‘यह संतुलित टीम है. टीम में काफी प्रतिभावान खिलाड़ी हैं. अतीत और अब की तुलना में एकमात्र बड़ा अंतर यह नजर आता है कि राष्ट्रीय टीमों को एकजुट होने के लिए काफी कम समय मिला है और वे राष्ट्रीयों टीमों के लिए काफी कम खेलते हैं जिससे कि अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता के अनुसार प्रदर्शन कर पाएं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें