22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

”वापस लौट आओ मेस्सी”

ब्यूनस आयर्स : अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना और देश के राष्ट्रपति मौरिसियो मैक्री ने लियोनल मेस्सी से आग्रह किया कि वह राष्ट्रीय टीम को नहीं छोड़े जबकि इस स्टार फुटबालर ने निराशाजनक हार के बाद संन्यास लेने की घोषणा कर दी. बार्सिलोना का यह सुपरस्टार चिली के खिलाफ कोपा अमेरिका फुटबॉल चैम्पियनशिप के […]

ब्यूनस आयर्स : अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना और देश के राष्ट्रपति मौरिसियो मैक्री ने लियोनल मेस्सी से आग्रह किया कि वह राष्ट्रीय टीम को नहीं छोड़े जबकि इस स्टार फुटबालर ने निराशाजनक हार के बाद संन्यास लेने की घोषणा कर दी.

बार्सिलोना का यह सुपरस्टार चिली के खिलाफ कोपा अमेरिका फुटबॉल चैम्पियनशिप के शूटआउट में स्पाट-किक चूकने के बाद आंख में आंसू लिये मैदान से बाहर चला गया था. अर्जेंटीनी टीम चिली से हारकर खिताब गंवा बैठी. मेस्सी ने बाद में पत्रकारों से कहा कि वह संन्यास ले रहे हैं, जिससे अर्जेंटीनी फुटबॉल में हलचल मच गयी क्योंकि लोग रुस में होने वाले 2018 विश्व कप में उनसे फाफी उम्मीदें लगाये हैं.

माराडोना के हवाले से ला नासियोन आनलाइन अखबार ने लिखा, ‘‘उसे रुकना ही होगा क्योंकि उसके पास अभी खेलने के लिये काफी दिन हैं. ‘ उन्होंने कहा, ‘‘वह विश्व चैम्पियन बनने रुस जायेगा. ‘ उनतीस वर्षीय मेस्सी को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी माना जाता है, लेकिन अर्जेंटीना के साथ अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के फाइनल में यह उनकी चौथी हार थी.

आनलाइन प्रशंसक मेस्सी के संन्यास की खबर से काफी निराश थे. राष्ट्रपति मैक्री ने भी बार्सिलोना के सुपरस्टार से अर्जेंटीनी टीम में कायम रहने की अपील की. मैक्री के प्रवक्ता ने फोन पर कहा, ‘‘उन्होंने उसे फोन किया और बताया कि वह राष्ट्रीय टीम के प्रदर्शन से कितना गर्व महसूस करते हैं और उनसे कहा कि वह आलोचनाओं पर ध्यान नहीं दें. ‘

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel