23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुषमा स्वराज ने बिंद्रा की मदद की, बदले में मांगा देश के लिए ”सोना”

नयी दिल्ली : भारत के एकमात्र ओलंपिक स्वर्ण पदकधारी अभिनव बिंद्रा अपने कोच का पासपोर्ट चोरी हो जाने के कारण जर्मनी में फंस गये थे लेकिन विदेश मंत्रालय के तुरंत हस्तक्षेप से इस स्टार निशानेबाज की परेशानी का समाधान हो गया. बिंद्रा को अपने कोच के साथ आगामी ओलंपिक की परीक्षण प्रतियोगिता आईएसएसएफ विश्व कप […]

नयी दिल्ली : भारत के एकमात्र ओलंपिक स्वर्ण पदकधारी अभिनव बिंद्रा अपने कोच का पासपोर्ट चोरी हो जाने के कारण जर्मनी में फंस गये थे लेकिन विदेश मंत्रालय के तुरंत हस्तक्षेप से इस स्टार निशानेबाज की परेशानी का समाधान हो गया. बिंद्रा को अपने कोच के साथ आगामी ओलंपिक की परीक्षण प्रतियोगिता आईएसएसएफ विश्व कप में टूर्नामेंट में भाग लेने जा रहे थे जो शुक्रवार से शुरू होगी.

लेकिन इससे पहले उनके कोच का पासपोर्ट चोरी हो गया. यह प्रतियोगिता निशानेबाजों के लिये काफी अहम है क्योंकि इसी रेंज पर ओलंपिक की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. ब्रिद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘मैं सुषमा स्वराज का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने हस्तक्षेप कर सारी चीजें तुरंत ठीक करवा दीं. ‘

ओलंपिक में भाग ले रहे भारत के लगभग सभी निशानेबाज (पिस्टल, राइफल, शाटगन) इस प्रतियोगिता में शिरकत कर रहे हैं. स्टार निशानेबाजों में गगन नारंग, जीतू राय, हिना सिद्धू और मानवजीत सिंह संधू हैं. बिंद्रा ने पहले ट्वीट किया था, ‘‘सुषमा स्वराज जी मैं फंस गया हूं, ब्राजील वीजा और नये यात्रा दस्तावेज हासिल करने के लिये आपकी मदद की जरुरत है ताकि मैं इस प्रतियोगिता में भाग ले सकूं. ‘

स्वराज ने फिर जर्मनी में भारतीय दूतावास को इस मामले को देखने को कहा. भारत के जर्मनी में राजदूत गुरजीत सिंह ने इस मामले को तुरंत निपटवा दिया. तैंतीस वर्षीय बिंद्रा ने स्वराज का शुक्रिया किया. केंद्रीय मंत्री ने हल्के अंदाज में कहा कि ‘हम आपसे ओलंपिक स्वर्ण पदक की मांग करते हैं’.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel