13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PBL : साइना ने आसान जीत से वारियर्स को बराबरी दिलाई

लखनऊ : प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) में जीत की राह पर लौटने को बेताब अवध वारियर्स की स्टार शटलर साइना नेहवाल ने आज अपने मुकाबले में दिल्ली एसर्स की पीसी तुलसी को आसानी से हरा दिया. मैच के पहले गेम में तुलसी ने साइना को शुरू में टक्कर देने की कोशिश की लेकिन देश की […]

लखनऊ : प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) में जीत की राह पर लौटने को बेताब अवध वारियर्स की स्टार शटलर साइना नेहवाल ने आज अपने मुकाबले में दिल्ली एसर्स की पीसी तुलसी को आसानी से हरा दिया.

मैच के पहले गेम में तुलसी ने साइना को शुरू में टक्कर देने की कोशिश की लेकिन देश की शीर्ष शटलर ने अपने जोरदार प्रहारों से तुलसी को बेबस कर डाला. साइना ने पहला गेम 15-9 से आसानी से जीता. दूसरे गेम में साइना को प्रतिद्वंद्वी से कडी टक्कर मिली. इस गेम में तुलसी ने पूरी ताकत लगायी लेकिन इसके बावजूद साइना ने अपने अनुभव का लाभ उठाते हुए उन्हें कई गलतियां करने पर मजबूर किया. आखिरकार तुलसी का प्रतिरोध जवाब दे गया और वह इस गेम को 15-10 से खोकर मुकाबला गंवा बैठी.

इस तरह साइना ने एसर्स के खिलाफ पांच मैचों के मुकाबले में दो मैचों के बाद अपनी टीम को बराबरी दिलाई. पीबीएल के ब्रांड एम्बेसडर अक्षय कुमार की मौजूदगी में साइना के मुकाबले के दौरान दर्शकों की जबर्दस्त भीड उमड़ी.

मैच खत्म होने के बाद प्रशंसकों में उनका आटोग्राफ लेने और सेल्फी खिंचवाने को लेकर होड़ मची रही. इससे पहले अपने घरेलू कोर्ट पर वारियर्स की शरुआत खराब रही है. पहले मैच में पुरुष एकल में वारियर्स के एस तानोगसाक को एसर्स के टोमी सुगियार्तो के हाथों 13-15, 11-15 से पराजय का सामना करना पड़ा. वारियर्स की टीम लीग में अपना पहला मुकाबला मुंबई राकेट्स से 2-3 से हार चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें