साओ पाउलो : फुटबॉल के महान खिलाड़ी पेले को खराब स्वास्थ्य के बाद एक बार फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में भर्ती कराये जाने की खबर का खुलासा ब्राजील के एक अस्पताल ने किया. बताया गया है कि पेले को साओ पाउलो में भर्ती कराया गया है. अलबर्ट आइंसटीन अस्पताल की […]
साओ पाउलो : फुटबॉल के महान खिलाड़ी पेले को खराब स्वास्थ्य के बाद एक बार फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में भर्ती कराये जाने की खबर का खुलासा ब्राजील के एक अस्पताल ने किया. बताया गया है कि पेले को साओ पाउलो में भर्ती कराया गया है.
अलबर्ट आइंसटीन अस्पताल की प्रेस अधिकारी मिरटेस बोजिया ने आज सिर्फ पेले के भर्ती होने की खबर को सुनिश्चित किया. उन्होंने 74 वर्षीय पेले कब और क्यों अस्पताल में भर्ती हुए इस बारे में बताने से इंकार कर दिया.
पेले की मई में भी इसी अस्पताल में एक सर्जरी हुई थी. उससे पहले वह दो हफ्ते के लिए दिसंबर में भी अस्पताल में भर्ती हो गए थे. पेले को अब तक का सबसे महान फुटबॉल खिलाड़ी माना जाता है.