चेन्नई : टिंटु लुका ने महिला 800 मीटर और रंजीत महेश्वरी ने पुरुष त्रिकूद में स्वर्ण पदक जीतकर आज यहां 55वीं राष्ट्रीय अंतर राज्य एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में केरल का दबदबा बनाया. रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के प्रयास में जुटी टिंटु ने दो मिनट 3.23 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
हरियाणा की सुषमा देवी (दो मिनट 5.05 सेकेंड) और तमिलनाडु की गोमती (दो मिनट सात सेकेंड) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. टिंटु हालांकि दो मिनट एक सेकेंड के रियो ओलंपिक के क्वालीफाइंग स्तर को हासिल करने में नाकाम रही. दूसरी तरफ रंजीत ने 16.39 मीटर के प्रयास के साथ स्वर्ण पदक जीता.
अरपिंदर सिंह (16.30 मीटर) दूसरे जबकि एस मोहम्मद जुबेर (15.65 मीटर) तीसरे स्थान पर रहे. इस बीच तापमान भी 41 डिग्री के पास पहुंच गया. केरल के खिलाडियों ने चार स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीता जिससे टीम शीर्ष पर चल रही है. केरल के ही जिनसन जानसन ने पुरुष 800 मीटर जबकि जितिन पाल ने पुरुष 400 मीटर बाधा दौड में स्वर्ण पदक जीते.
पुरुष 200 मीटर रेस में हरियाण के धर्मबीर सिंह (21.34 सेकेंड) ने स्वर्ण पदक जीता. दिल्ली के विकास गुलिया (21.55 सेकेंड) को रजत जबकि उत्तर प्रदेश के राहुल कुमार (21.94 सेकेंड) को कांस्य पदक मिला. पुरुष भाला फेंक और डेकाथलन स्पर्धाओं में क्रमश: हरियाणा के नीरज चोपडा और गुजरात के अमोलक सिंह ने सोने के तमगे अपने नाम किये.