लंदन : विंबलडन के सेमीफाइनल में एंडी मर्रे को 7-5, 7-5, और 6-4 से हराकर रोजर फेडरर पिछले 41 वर्ष में ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचने वाले सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. खिताब के लिए 33 वर्षीय फेडरर का मुकाबला पिछले बार के विंबलडन विजेता नोवाक जोकोविच के साथ होना है.
फेडरर रविवार को अपना 10वां विंबलडन फाइनल खेलेंगे. ग्रैंड स्लैम खिताबों की बात करें तो यह फेडरर का 26वां फाइनल मैच होगा. सेमीफाइनल के दो घंटे सात मिनट तक चले आज के खेल में फेडरर ने मर्रे को महज एक बार ब्रेक प्वाइंट तक पहुंचने दिया वह भी खेल की शुरुआत में.

