भारतीय टेनिस की सनसनी सानिया मिर्जा अपने पाकिस्तानी पति शोएब मलिक के प्रदर्शन पर काफी खुश हैं और उन्होंने अपने पति को ट्वीट कर बधाई दी है. सानिया ने अपने पति की सफलता पर उन्हें बधाई देते हुए ट्वीट किया है. सानिया नेलिखा है, आपके लिए खुश हूं, खुद पर विश्वास हो, तो नामुमकिन भी मुमकिन हो जाते हैं.
गौरतलब है कि सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक पिछले काफी दिनों से पाकिस्तानी टीम से बाहर रहे हैं, लेकिन जिंबाब्वे के साथ खेली जा रही श्रृंखला में उनकी वापसी हुई है और कल के मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा. शोएब की इस सफ लता पर सानिया ने खुशी जतायी है.
Allhamdulillah 😊 @realshoaibmalik so happy for you .. Belief does wonders .. pic.twitter.com/blP4NNr6vQ
— Sania Mirza (@MirzaSania) May 26, 2015
पिछले दिनों सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के बीच अनबन की खबरें भी मीडिया में आयीं थी, लेकिन बाद में दोनों ने ही इस खबर का खंडन किया.

