साओ पाउलो : महान फुटबॉलर पेले की प्रोस्टेट के आपरेशन के बाद हालत स्थिर बनी हुई है. अस्पताल के चिकित्सकों ने यह जानकारी दी.
पेले का मंगलवार को साओ पाउलो के अल्बर्ट आइंस्टीन हास्पिटल में आपरेशन किया गया था. पिछले साल पेशाब में संक्रमण के बाद इसी अस्पताल में उनका उपचार हुआ था. चिकित्सकों ने बताया कि 74 वर्षीय पेले प्रोस्टेट के ऑपरेशन के बाद अपने कमरे में आराम कर रहे हैं. परीक्षणों के बाद ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी देने पर फैसला किया जाएगा.