14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नूकर चैंपियनशिप में भारत की चुनौती समाप्त,वालडेन से हारे मेहता

मुंबई : पेशेवर टूर कार्ड धारक आदित्य मेहता की हार के साथ ही इंडियन ओपन स्नूकर चैंपियनशिप में भारत की चुनौती समाप्त हो गयी. पिछली बार के उप विजेता मेहता को दूसरे दौर में इंग्लैंड के तीसरे वरीय रिकी वालडेन ने 4-2 से हराया. विश्व में आठवें नंबर के वालडेन ने विश्व रैंकिंग में 50वें […]

मुंबई : पेशेवर टूर कार्ड धारक आदित्य मेहता की हार के साथ ही इंडियन ओपन स्नूकर चैंपियनशिप में भारत की चुनौती समाप्त हो गयी.

पिछली बार के उप विजेता मेहता को दूसरे दौर में इंग्लैंड के तीसरे वरीय रिकी वालडेन ने 4-2 से हराया. विश्व में आठवें नंबर के वालडेन ने विश्व रैंकिंग में 50वें नंबर पर काबिज 29 वर्षीय भारतीय को कल रात खेले गये मैच में 70-0, 78-27, 77-13, 18-73, 0-76, 81-1 से पराजित किया.
मेहता अक्तूबर 2013 में नयी दिल्ली में खेले गये टूर्नामेंट में डिंग जुनहुई से हार गये थे लेकिन इस बार वह शुरू में ही बाहर हो गये.इस बीच जुनहुई ने अपना विजय अभियान जारी रखा. उन्होंने वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले थेपचैया उन नूह को 4-3 से हराया.
इस पांच दिवसीय टूर्नामेंट के पहले दिन राष्ट्रीय चैंपियन पंकज आडवाणी सहित छह भारतीय खिलाड़ी बाहर हो गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें