7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जूनियर महिला हॉकी विश्व कप में भारत को कांस्य

मोशेंग्लाबाख :भारतीय हॉकी में लंबे समय बाद सफलता की नई इबारत लिखी गई है. इस बार यह कारनामा कर दिखाया है भारत की जूनियर महिला हॉकी टीम ने. ‘हॉकी के जादूगर‘ ध्यानचंद की विरासत को आगे बढ़ाते हुए भारतीय लड़कियों ने एफआईएच जूनियर विश्व कप में इंग्लैंड को पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से शिकस्त देते […]

मोशेंग्लाबाख :भारतीय हॉकी में लंबे समय बाद सफलता की नई इबारत लिखी गई है. इस बार यह कारनामा कर दिखाया है भारत की जूनियर महिला हॉकी टीम ने.

हॉकी के जादूगरध्यानचंद की विरासत को आगे बढ़ाते हुए भारतीय लड़कियों ने एफआईएच जूनियर विश्व कप में इंग्लैंड को पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से शिकस्त देते हुए पहली बार कोई पदक जीतने का कारनामा कर दिखाया.18 वर्षीय रानी ने नियमित समय में भारत की तरफ से एकमात्र गोल किया. इसके बाद उन्होंने पेनल्टी शूटआउट में दो बार गोल करके भारत को यादगार जीत दिलायी.

भारत ने प्रतियोगिता में चोटी की टीमों को हैरानी में डाल कर अपने अभियान का शानदार अंत किया. इंग्लैंड की लड़कियां खुद को दुर्भाग्यशाली मान सकती है, क्योंकि बोस्टन में पिछली चैंपियनशिप में दक्षिण कोरिया ने उन्हें कांस्य पदक के मैच में हरा दिया था. नियमित समय तक भारत और इंग्लैंड दोनों ही 1-1 से बराबरी पर चल रही थी. शूट आउट में नवनीत कौर ने गोल करने के बाद अन्ना टामन चूक गयी, जिससे भारत ने 3-2 से जीत दर्ज की. रानी ने शूट आउट में पहला शाट लिया तथा वह गोल करने में सफल रही. इंग्लैंड की तरफ से केवल एमिली डेफ्रांड ही गोल कर पायी, जिससे भारत की बढत बराबर हो गयी. नवनीत अपना पहला स्ट्रोक चूक गयी थी, लेकिन दूसरे स्ट्रोक में उन्होंने भारत को जीतदिला दी.

इंग्लैंड की तरफ से नियमित समय में बराबरी का गोल दागने वाली अन्ना दबाव की परिस्थितियों में अपनी टीम का बचाव नहीं कर पायी. इससे पहले रानी ने 13वें मिनट में बेहतरीन मैदानी गोल करके भारत को बढ़त दिलायी. भारतीय लड़कियों ने मध्यांतर तक अपनी बढ़त को बरकरार रखा. इंग्लैंड ने बराबरी का गोल करने के लिए काफी कड़ी मेहनत की. आखिर में 55वें मिनट में अन्ना ने बराबरी का गोल किया. इसके बाद दोनों टीमों की तरफ से निर्णायक गोल करने के प्रयास किये गये, लेकिन उसमें वे नाकाम रही, जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लेना पड़ा.

हर खिलाड़ी को एक लाख

हॉकी इंडिया के महासचिव नरिंदर बत्रा ने भारत की जूनियर महिला हॉकी टीम के प्रत्येक सदस्य को एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की. भारतीय टीम ने रविवार को जूनियर महिला विश्व कप में दे.श को पहली बार कांस्य पदक दिलाया. भारत ने जर्मनी के मोंशेंग्लाबाख में इंग्लैंड को पेनल्टी शूट आउट में 3-2 से हरा कर जूनियर महिला हॉकी विश्व कप में पहली बार कांस्य पदक जीता. बत्रा ने कहा, ह्यभारतीय जूनियर महिला टीम की प्रत्येक खिलाड़ी को एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा, जबकि सहयोगी स्टाफ के प्रत्येक सदस्य को 50000 रुपये मिलेंगे.ह्ण बत्रा ने बताया कि भारत के मुख्य कोच नील हागुड को भी एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जायेगा. भारत इससे पहले सेमीफाइनल में हॉलैंड से 0-3 से हार गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें