दुबई : भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत बीडब्ल्यूएफ विश्व सुपर सीरिज फाइनल्स टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हार गए और इसके साथ की टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई. साइना को चीनी ताइपै की तेइ जू यिंग ने 11.21, 21.13, 21.9 से हराया जबकि श्रीकांत को विश्व चैम्पियन चीन के चेन लोंग ने 21.18, 21.9 से मात दी.
साइना ने शुरुआत काफी अच्छी की और पहला गेम जीत लिया लेकिन दूसरे और तीसरे गेम में वह दबाव में आ गई. पहले गेम में तेइ ने कई सहज गलतियां की जिससे साइना को 4.0 से बढ़त बनाने का मौका मिल गया. साइना ने 11.5 से बढत बना ली जो जल्दी ही 17.7 हो गई. तेइ ने कोशिश की लेकिन उसे रोक नहीं सकी.

