नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय पुरुष और महिला कबड्डी टीमों को विश्व कप जीतने की बधाई दी. मोदी ने कहा कि विश्व कप जीतने वाले खिलाडियों ने देश का गौरव बढाया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, शानदार खबर है. हमारी पुरुष और महिला कबड्डी टीमों ने कबड्डी विश्व कप जीत लिया है. खिलाडियों को मेरी बधाई. हमें बहुत गर्व है. प्रधानमंत्री ने कहा, पुरुष टीम के लिए यह लगातार पांचवीं और महिला टीम के लिए लगातार चौथी जीत है. सही मायने में शानदार प्रदर्शन. गौरतलब है कि पंजाब के मुक्तसर जिले में भारतीय पुरुष टीम ने लगातार पांचवां कबड्डी विश्व कप खिताब जीत लिया जबकि महिला टीम लगातार चौथी बार चैम्पियन रही.