31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजी से बिक रहीं है चैम्पियन्स ट्रॉफी की टिकटें

भुवनेश्वर : हॉकी प्रशंसक यहां छह दिसंबर से शुरु हो रही पुरुष चैम्पियंस ट्रॉफी 2014 में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं और इस टूर्नामेंट की टिकटें काफी तेजी से बिक रही हैं. टिकटों की बिक्री 20 अक्तूबर को शुरु हुई थी और इसमें लगातार इजाफा हो रहा है क्योंकि प्रशंसक खिताब के लिए दुनिया की […]

भुवनेश्वर : हॉकी प्रशंसक यहां छह दिसंबर से शुरु हो रही पुरुष चैम्पियंस ट्रॉफी 2014 में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं और इस टूर्नामेंट की टिकटें काफी तेजी से बिक रही हैं. टिकटों की बिक्री 20 अक्तूबर को शुरु हुई थी और इसमें लगातार इजाफा हो रहा है क्योंकि प्रशंसक खिताब के लिए दुनिया की शीर्ष टीमों को भिडता हुआ देखने के लिए बेताब हैं.
सत्र टिकट की कीमत 20 रुपये से शुरु है जिससे दर्शक दो मैच देख सकेंगे. हॉकी इंडिया की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलेना नोर्मन ने टिकटों की सफल बिक्री के मौके पर कहा, ‘‘टिकटों की बिक्री के मामले में हमें शानदार प्रतिक्रिया मिली है और हमें उम्मीद है कि टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही अधिकांश मैचों के सभी टिकट बिक जाएंगे.’’
ओडिशा ने देश को काफी प्रतिभावान खिलाड़ी दिये हैं और यहां हॉकी के काफी प्रशंसक हैं. टूर्नामेंट का आयोजन कलिंगा स्टेडियम में किया जाएगा जिसकी क्षमता 7000 दर्शकों की है. टिकटों को टूर्नामेंट के आधिकारिक टिकट साझेदार डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.टिकटजिनी.काम के जरिये भी खरीदा जा सकता है. हाकी इंडिया पूर्व हॉकी ओलंपियन और अंतरराष्ट्रीय खिलाडियों को मुफ्त टिकट दे रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें