बेंगलूर : आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैंपियनशिप में भारत के पंकज आडवाणी ने शुरुआती मैच में मलेशिया के कीन हू मोह को 4-2 से हराया.
पहले दो फ्रेम में 65 और 85 के ब्रेक्स से 2-0 की बढ़त लेने वाले आडवाणी अगले दो फ्रेम गंवा बैठे. भारतीय खिलाड़ी ने हालांकि इसके बाद फिर से अपनी लय हासिल की और मुकाबला जीतने में सफल रहे.
महिला वर्ग में खिताब की प्रबल दावेदार राष्ट्रीय चैंपियन विद्या पिल्लई ने रुस की अनस्तेसजिया सिंगुरिंडी को अपने पहले मैच में 3-0 से हराया.
