कुआलालम्पुर : खेलों में मैच फिक्सिंग का खतरा अब बैडमिंटन में भी मंडराने लगा है. बैडमिंटन की सर्वोच्च संस्था ने पुलिस से विश्व में नौवें नंबर के खिलाड़ी और डेनमार्क के एक अन्य खिलाड़ी की मैच फिक्स मामले में जांच करने के लिए कहा है.
विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) के अध्यक्ष पाल एरिक होयर ने कहा कि दानिश ब्राडकास्टिंग कारपोरेशन का यह काफी बडा मामला है. विश्व में नौवें नंबर के एकल खिलाड़ी हंस क्रिस्टियन विटिंगस और युगल खिलाड़ी किम एस्ट्रुप ने ब्राडकास्टर से कहा कि एक मलेशियाई व्यक्ति की तरफ से उन्हें उनके फेसबुक अकाउंट पर पेशकश मिली थी. इस व्यक्ति ने कहा था कि वह इससे पहले सिंगापुर ओपन और थामस कप के मैच फिक्स कर चुका है.

