17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रो कबड्डी लीगः बंगाल वारियर्स की दबंग दिल्ली पर आसान जीत, मुंबई ने थलाइवास को हराया

पंचकुलाः बंगाल वारियर्स सोमवार को यहां दबंग दिल्ली को 42-33 से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में शीर्ष पर काबिज अपने इस प्रतिद्वंद्वी के करीब पहुंच गया. वारियर्स के अब 78 अंक हो गये हैं और वह दिल्ली से केवल चार अंक पीछे है. एक अन्य मैच में यू मुंबा ने तमिल थलाइवास को 36-32 […]

पंचकुलाः बंगाल वारियर्स सोमवार को यहां दबंग दिल्ली को 42-33 से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में शीर्ष पर काबिज अपने इस प्रतिद्वंद्वी के करीब पहुंच गया. वारियर्स के अब 78 अंक हो गये हैं और वह दिल्ली से केवल चार अंक पीछे है.
एक अन्य मैच में यू मुंबा ने तमिल थलाइवास को 36-32 से हराकर तालिका में चौथा स्थान हासिल कर लिया. मुंबई की टीम के अब 59 अंक हैं. बंगाल और दिल्ली के मैच में वारियर्स के मनिंदर सिंह ने सत्र में दसवीं बार सुपर 10 का स्कोर बनाया लेकिन इस बीच चोटिल भी हो गये.
न्होंने शुरू से ही वारियर्स के लिये अंक जुटाने शुरू कर दिये थे. दबंग दिल्ली का रक्षण अच्छा नहीं रहा जिसका वारियर्स ने पूरा फायदा उठाया. मध्यांतर तक स्कोर 25-14 था और वारियर्स ने जल्द ही अपनी बढ़त 14 अंक की कर दी. लेकिन मनिंदर के बायें कंधे में चोट लग गयी और वह मैच में आगे नहीं खेल पाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें