14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जापान के केंटो मोमोटा ने कोरिया ओपन जीता

सोल : जापान के शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी केंटो मोमोटा ने रविवार को यहां ताईवान के चोऊ टिएन चेन को शिकस्त देकर कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का पुरुष एकल खिताब अपनी झोली में डाला. पच्चीस साल के मोमोटा ने दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी चोऊ को 53 मिनट तक चले मुकाबले में 21-19 21-17 […]

सोल : जापान के शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी केंटो मोमोटा ने रविवार को यहां ताईवान के चोऊ टिएन चेन को शिकस्त देकर कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का पुरुष एकल खिताब अपनी झोली में डाला.

पच्चीस साल के मोमोटा ने दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी चोऊ को 53 मिनट तक चले मुकाबले में 21-19 21-17 से शिकस्त दी. मोमोटा 300 से ज्यादा जीत हासिल कर चुके हैं, उनका कैरियर तब पटरी से उतर गया था जब 2016 में उन्हें अवैध कैसिनो में जाने के कारण एक साल से ज्यादा समय के लिये निलंबित कर दिया गया था और इस कारण उन्हें 2016 रियो ओलंपिक में भी नहीं खेलने दिया गया था.

तब यह जापानी स्टार दुनिया का दूसरे नंबर का खिलाड़ी था. लेकिन मोमोटा ने तब से शानदार प्रदर्शन करते हुए शीर्ष तक का सफर तय किया और रविवार को खिताबी जीत से तोक्यो ओलंपिक से पहले ओलंपिक की उम्मीद बढ़ा दीं. महिलाओं के फाइनल में चीन की ही बिंगजियाओ ने थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन को 18-21 24-22 21-17 से शिकस्त देकर खिताब अपने नमा किया.

दक्षिण कोरिया ने महिला युगल में दबदबा बनाया जिसमें किम सो यियोंग और कोंग ही योंग ने ली सो ही और शिन सेयुंग चान पर 13-21 21-19 21-17 से जीत हासिल की. इंडोनेशियाई जोड़ी फजर अलफियान और मोहम्मद रियान आर्डियांटो ने जापान के ताकेशी कामुरा और केगो सोनोडा की जोड़ी को 21-16 21-17 से हराकर पुरुष युगल खिताब जीता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें