10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हॉकी इंडिया ने जूनियर शिविर के लिये 33 खिलाड़ियों का किया चयन

नयी दिल्ली : हॉकी इंडिया ने अगले महीने होने वाले सुल्तान जोहोर कप की तैयारियों के मद्देनजर सोमवार से शुरू होने वाले चार हफ्ते के जूनियर पुरुष राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के लिये 33 कोर संभावित खिलाड़ियों का चयन किया. खिलाड़ी सात अक्टूबर को समाप्त होने वाले शिविर के लिये बेंगलुरू में भारतीय खेल प्राधिकरण को […]

नयी दिल्ली : हॉकी इंडिया ने अगले महीने होने वाले सुल्तान जोहोर कप की तैयारियों के मद्देनजर सोमवार से शुरू होने वाले चार हफ्ते के जूनियर पुरुष राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के लिये 33 कोर संभावित खिलाड़ियों का चयन किया.

खिलाड़ी सात अक्टूबर को समाप्त होने वाले शिविर के लिये बेंगलुरू में भारतीय खेल प्राधिकरण को रिपोर्ट करेंगे, जिसके बाद टीम मलेशिया में नौंवे सुल्तान जोहोर कप के लिये रवाना होगी जो 12 अक्टूबर से शुरू होगा.

सुल्तान जोहोर कप में आस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, न्यूजीलैंड, जापान, भारत और मेजबान मलेशिया जैसी टीमें खेलेंगी. कोर संभावित ग्रुप में सिर्फ एक बदलाव हुआ है जिसमें डिफेंडर यशदीप सिवाच ने सुंदरम सिंह राजावत की जगह ली.

कोर संभावित सूची इस प्रकार है.

गोलकीपर : पवन, प्रशांत कुमार चौहान, साहिल कुमार नायक.

डिफेंडर : सुमन बेक, प्रताप लकड़ा, संजय, यशदीप सिवाच, मनदीप मोर, परमप्रीत सिंह, दिनाचंद्र सिंह मोइरंगथेम, नबीन कुजूर, शारदा नंद तिवारी, नीरज कुमार वारिबम.

मिडफील्डर : सुखमन सिंह, ग्रेगरी जेस, अंकित पाल, आकाशदीप सिंह जूनियर, विष्णुकांत सिंह, गोपी कुमार सोनकर, विशाल अंतिल, सूर्या एनएम, मनिंदर सिंह, रविचंद सिंह मोइरंगथेम.

फारवर्ड : सुदीप चिरमाको, राहुल कुमार राजभर, उत्तम सिंह, एस कार्ति, दिलप्रीत सिंह, अराईजीत सिंह हुंडल, अमनदीप सिंह, प्रभजोत सिंह, शिवम आनंद और अर्शदीप सिंह.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel