लंदन : उम्र को धता बताकर नौवीं बार विंबलडन जीतने की दहलीज पर खड़े रोजर फेडरर जब रविवार को नोवाक जोकोविच से खेलेंगे तो उनका इरादा आधुनिक दौर में सबसे उम्रदराज ग्रैंडस्लैम चैम्पियन बनने का होगा.
सैतीस बरस के फेडरर अब तक 20 ग्रैंडस्लैम जीत चुके हैं. वहीं चार बार के विंबलडन चैम्पियन सर्बिया के जोकोविच का पिछले 13 साल में फेडरर के खिलाफ कैरियर रिकार्ड 25.22 का है.जोकोविच ने दोनों के बीच पिछले 20 में से 14 मैच जीते हैं. फेडरर ग्रैंडस्लैम में उनके खिलाफ पिछले चारों मैच हार गए. उन्होंने पिछले सात साल से जोकोविच को ग्रैंडस्लैम में नहीं हराया है. आखिरी बार वह 2012 विंबलडन सेमीफाइनल में जीते थे.
अगले महीने 38 बरस के होने जा रहे फेडरर की कोशिश केन रोसवाल को पछाड़ने की होगी जो 1972 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीतकर ओपन युग में सबसे उम्रदराज चैम्पियन बने थे. फेडरर ने कहा , यह साल मेरे लिये अच्छा रहा है. मैंने हाले में जीत दर्ज की. अब सितारे गर्दिश में नहीं हैं.
उन्होंने विंबलडन क्वार्टर फाइनल में केइ निशिकोरि और सेमीफाइनल में रफेल नडाल को हराया. ऑल इंग्लैंड क्लब पर पहला खिताब जीतने के 16 साल बाद 12वां फाइनल खेल रहे फेडरर ने कहा कि फाइनल में उनके या जोकोविच के पास कुछ नया करने के लिये नहीं है.
दूसरी ओर 15 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन जोकोविच के यहां काफी प्रशंसक है, लेकिन फेडरर जितने नहीं. उन्होंने राबर्टो बतिस्ता एगट को हराकर फाइनल में जगह बनाई. उन्होंने कहा , मेरा फोकस उस पर रहता है जो मुझे करना है.
ऑल इंग्लैंड क्लब पर रविवार को कोई भी चैम्पियन बने, लेकिन पुरुष टेनिस पर ‘बिग थ्री’ यानी फेडरर, नडाल और जोकोविच का दबदबा बदस्तूर कायम है. इन तीनों ने मिलकर पिछले 11 ग्रैंडस्लैम ,पिछले 17 में से 15 और 65 में से 54 ग्रैंडस्लैम जीते हैं.