28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने कनाडा को हराया

डबलिन : भारतीय जूनियर महिला टीम ने चार देशों के अंडर-21 अंतरराष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट में कनाडा को 2-0 से हरा दिया. शुक्रवार को हुए इस करीबी मुकाबले में भारत के लिए दोनों गोल मुमताज ने किये, जबकि गोलकीपर बिचू देवी ने कई बेहतरीन बचाव कर टीम की जीत सुनिश्चित की. भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत […]

डबलिन : भारतीय जूनियर महिला टीम ने चार देशों के अंडर-21 अंतरराष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट में कनाडा को 2-0 से हरा दिया. शुक्रवार को हुए इस करीबी मुकाबले में भारत के लिए दोनों गोल मुमताज ने किये, जबकि गोलकीपर बिचू देवी ने कई बेहतरीन बचाव कर टीम की जीत सुनिश्चित की.

भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की और कनाडा की रक्षापंक्ति पर दबाव बनाये रखा. टीम ने पहले क्वार्टर में पेनल्टी स्ट्रोक हासिल किया, लेकिन गगनदीप के प्रयास को कनाडा की गोलकीपर ने विफल कर दिया.

कनाडाई गोलकीपर ने इसके बाद एक और पेनल्टी को गोल पोस्ट में जाने से रोक कर भारत को खाता नहीं खोलने दिया. दूसरे क्वार्टर में कनाडा की टीम ज्यादा आक्रामक रही और टीम ने पनेल्टी कार्नर हासिल किया, लेकिन बिचू ने गोल को रोक दिया.

मुमताज ने हालांकि 24वें मिनट में भारत का खाता खोला. उन्होंने 37वें मिनट में एक और गोल कर भारत की बढ़त को दोगुना कर दिया. इसके बाद कनाडा ने कई प्रयास किये, लेकिन बिचू देवी ने उनकी हर कोशिश को नाकाम कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें