Advertisement
आज तय होगा पहला ‘फाइनलिस्ट’, घर में चेन्नई सुपर किंग्स को मिलेगी मुंबई से चुनौती
चेन्नई : आखिरी लीग मैच में पराजय झेलने वाली गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स आइपीएल के पहले क्वालिफायर में मंगलवार को आत्मविश्वास से ओतप्रोत मुंबई इंडियंस से खेलेगी, तो उसे घरेलू मैदान पर अच्छे प्रदर्शन का भरोसा होगा. लीग चरण के बाद अब आइपीएल के प्लेऑफ मुकाबले शुरू होंगे, जिसमें चेन्नई और मुंबई पहले क्वालिफायर […]
चेन्नई : आखिरी लीग मैच में पराजय झेलने वाली गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स आइपीएल के पहले क्वालिफायर में मंगलवार को आत्मविश्वास से ओतप्रोत मुंबई इंडियंस से खेलेगी, तो उसे घरेलू मैदान पर अच्छे प्रदर्शन का भरोसा होगा. लीग चरण के बाद अब आइपीएल के प्लेऑफ मुकाबले शुरू होंगे, जिसमें चेन्नई और मुंबई पहले क्वालिफायर में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी. जीतनेवाली टीम 12 मई को होने वाले फाइनल में जगह बनायेगी. दोनों टीमें तीन-तीन बार खिताब जीत चुकी है.
महेंद्र सिंह धौनी की अगुआई वाली चेन्नई टीम ने दमदार शुरुआत की , लेकिन बीच में लय से भटक गयी. उसे मोहाली में आखिरी लीग मैच में पंजाब ने छह विकेट से हराया.
चेन्नई के लिए अच्छी बात यह है कि मैच उसके गढ़ में हो रहा है, जहां उसका शानदार रिकॉर्ड है. चेन्नई ने एम ए चिदंबरम स्टेडियम पर सात में से छह मैच जीते हैं, जिसका उसे फायदा मिलेगा. हारनेवाली टीम 10 मई को दूसरा क्वालिफायर खेलेगी.
लीग चरण में चेन्नई के शीर्षक्रम ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसे मुंबई के बेहतरीन गेंदबाजों के सामने बेहतर खेल दिखाना होगा. मुंबई के जसप्रीत बुमराह 17, लसिथ मलिंगा 15 , हार्दिक पंड्या 14 , कृणाल पंड्या और राहुल चहर 10- 10 विकेट ले चुके हैं. चेन्नई के लिए बल्लेबाजी का दारोमदार कप्तान धौनी पर ही रहा है, जिन्होंने 12 मैचों में तीन अर्धशतक समेत 368 रन बनाये हैं. उनके साथ शेन वॉटसन और सुरेश रैना को भी अच्छी पारियां खेलनी होंगी, चूंकि अंबाती रायुडू चल नहीं पा रहे हैं.
चेन्नई को केदार जाधव की कमी खलेगी, जिन्हें पंजाब के खिलाफ मैच के दौरान कंधे में चोट लगी. उनकी जगह मुरली विजय या ध्रुव शोरे को उतारा जा सकता है. इस सत्र में गेंदबाजी चेन्नई की ताकत रही है और यहां के धीमे विकेट पर तो उसके गेंदबाज ओर खतरनाक साबित हुए हैं.
चेन्नई का मुंबई के खिलाफ रिकॉर्ड खराब
इंडियन प्रीमियर लीग में तीन बार की चैंपियन मुंबई का सामना मंगलवार को चेन्नई से होगा. धौनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम की गिनती आईपीएल की सबसे सफल टीमों में होती है, लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई का यह जादू कुछ फीका पड़ जाता है.
मुंबई की टीम चेन्नई को आइपीएल में सबसे ज्यादा बार हरा चुकी है. दोनों के बीच अब तक कुल 28 मैच खेले गये हैं, जिनमें से मुंबई ने 16 मैचों में जीत दर्ज की. वहीं चेन्नई सिर्फ 12 मैच ही जीत सकी. आइपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस की टीम इकलौती ऐसी टीम है, जो चेन्नई इतने मैचों में हरा पायी है अन्य टीमें तो चेन्नई को दस मैच भी नहीं हरा पायी है.
बल्लेबाजी : रोहित-डिकॉक व हार्दिक पर होगा दारोमदार
492 रन बनाये हैं क्विंटोन डिकाक मुंबई की ओर से, रोहित शर्मा (386 रन) और हार्दिक (380) शानदार फार्म में है. बुमराह-मलिंगा से खतरा : मुंबई के जसप्रीत बुमराह 17, लसिथ मलिंगा 15 , हार्दिक पंड्या 14 , कृणाल पंड्या और राहुल चहर 10- 10 विकेट ले चुके हैं.
इमरान ताहिर कर रहे हैं बल्लेबाजों को परेशान
इमरान ताहिर अब तक 21 विकेट ले चुके हैं और दिल्ली कैपिटल्स के कागिसो रबाडा (25) के बाद दूसरे स्थान पर है. हरभजन सिंह और रवींद्र जडेजा ने 13-13 विकेट लिये हैं. चेन्नई के गेंदबाजों के लिए हालांकि चुनौती कड़ी है, क्योंकि मुंबई के बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं.
बल्लेबाजी : दारोमदार धौनी के कंधों पर : चेन्नई के लिए बल्लेबाजी का दारोमदार कप्तान धौनी पर ही रहा है, जिन्होंने 12 मैचों में तीन अर्धशतक समेत 368 रन बनाये हैं. उनके साथ शेन वॉटसन और सुरेश रैना को भी अच्छी पारियां खेलनी होंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement