12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वॉर्नर-बेयरस्टॉ की आंधी में उड़ा केकेआर, हैदराबाद की एकतरफा जीत

हैदराबाद : कप्तान डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टॉ के तूफानी अर्धशतकों की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने रविवार को यहां आईपीएल मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स पर पांच ओवर शेष रहते हुए नौ विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की. कोलकाता की यह लगातार पांचवीं और कुल छठी हार है. उसके दस मैचों में आठ अंक हैं […]

हैदराबाद : कप्तान डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टॉ के तूफानी अर्धशतकों की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने रविवार को यहां आईपीएल मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स पर पांच ओवर शेष रहते हुए नौ विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की.

कोलकाता की यह लगातार पांचवीं और कुल छठी हार है. उसके दस मैचों में आठ अंक हैं और प्लेआफ में पहुंचने के लिये उसे अब चारों मैच जीतने होंगे. हैदराबाद नौ मैच में पांचवीं जीत से चौथे स्थान पर पहुंच गया. पिच बल्लेबाजों के अनुकूल थी और ऐसे में हैदराबाद के सामने 160 रन का आसान लक्ष्य था.

बेयरस्टॉ ने 43 गेंदों पर नाबाद 80 रन बनाये जिसमें सात चौके और चार छक्के शामिल हैं. वार्नर ने 38 गेंदों पर तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से 67 रन बनाये. इन दोनों ने पहले विकेट के लिये 12.2 ओवर में 131 रन जोड़कर जीत को औपचारिकता बना दिया.

हैदराबाद ने 15 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर दिया. केकेआर की टीम पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर आठ विकेट पर 159 रन ही बना पायी. उसकी तरफ से क्रिस लिन (47 गेंदों पर 51) ने अर्धशतक जमाया, जबकि रिंकू सिंह ने 25 गेंदों पर 30 रन सुनील नारायण ने सात गेंदों पर 25 रन का योगदान दिया.

हैदराबाद की जीत में उसके गेंदबाजों की भूमिका अहम रही. उन्होंने केकेआर के बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया. बायें हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने 33 रन देकर तीन विकेट लिये. भुवनेश्वर कुमार ने 35 रन देकर दो जबकि राशिद खान (23 रन देकर एक विकेट) और संदीप शर्मा (37 रन देकर एक विकेट) ने एक एक विकेट लिया.

वार्नर और बेयरस्टॉ ने फिर से हैदराबाद को बेहतरीन शुरुआत दिलायी. आईपीएल के किसी एक सत्र में सलामी जोड़ी के सर्वाधिक रन बनाने का रिकार्ड अब इन दोनों के नाम पर है. इससे पहले यह हैदराबाद के वार्नर और शिखर धवन (2016 में 731 रन) के नाम पर था. बेयरस्टॉ और वार्नर दोनों समान अधिकार से गेंदबाजों पर हावी थे और दर्शक इसका भरपूर लुत्फ उठा रहे थे. पावरप्ले में ही 72 रन बन गये. इन दोनों ने दसवें ओवर में अपने अर्धशतक पूरे किये.

वार्नर ने इस बीच वर्तमान सत्र में 500 रन पूरे किये. उन्होंने आईपीएल में लगातार पांचवीं बार 500 से अधिक रन बनाये. वार्नर के केकेआर के खिलाफ रनसंख्या 829 हो गयी जो कि आईपीएल का रिकार्ड है. बायें हाथ के तेज गेंदबाज पृथ्वी राज ने वार्नर के रूप में अपने आईपीएल करियर का पहला विकेट लिया, लेकिन केकेआर के लिये तब तक देर हो चुकी थी. बेयरस्टॉ ने चावला की लगातार गेंदों पर चौका और दो छक्के जड़कर शानदार तरीके से टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया.

कप्तान केन विलियमसन आठ रन बनाकर नाबाद रहे. इससे पहले बायें हाथ के 21 वर्षीय गेंदबाज खलील ने अपने पहले स्पैल में नारायण को आउट किया फिर शुभमान गिल (तीन) और लिन को पवेलियन भेजा. केकेआर को लिन और नारायण ने तेज शुरुआत दिलायी.

नारायण के तीसरे ओवर में आउट होने तक इन दोनों ने 42 रन की साझेदारी कर दी थी. इस कैरेबियाई खिलाड़ी ने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाये. इसके बाद परिदृश्य बदल गया. खलील ने अगले ओवर में गिल को आउट किया.

नितीश राणा (11) और कप्तान दिनेश कार्तिक (छह) भी जल्द पवेलियन लौट गये. रिंकू और लिन ने पांचवें विकेट के लिये 51 रन जोड़कर स्थिति संभाली. संदीप ने रिंकू को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी. बिग हिटर आंद्रे रसेल ने नौ गेंदों पर 15 रन बनाये. उन्होंने भुवनेश्वर पर दो छक्के लगाये. इस गेंदबाज ने हालांकि 19वें ओवर में उन्हें आउट कर दिया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel