27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा, डेथ ओवरों की गेंदबाजी चिंता का विषय

नयी दिल्ली : हार से निराश दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि डेथ ओवरों की गेंदबाजी उनकी टीम के लिए चिंता की बात है. दिल्ली की टीम को गुरुवार रात मुंबई इंडियंस के खिलाफ एकतरफा मैच में हार का सामना करना पड़ा था. दिल्ली के गेंदबाजों ने आखिरी 18 गेंदों पर 51 […]

नयी दिल्ली : हार से निराश दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि डेथ ओवरों की गेंदबाजी उनकी टीम के लिए चिंता की बात है. दिल्ली की टीम को गुरुवार रात मुंबई इंडियंस के खिलाफ एकतरफा मैच में हार का सामना करना पड़ा था. दिल्ली के गेंदबाजों ने आखिरी 18 गेंदों पर 51 रन लुटाए जिससे मुंबई की टीम पांच विकेट पर 168 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रही.

इसके जवाब में दिल्ली की टीम नौ विकेट पर 128 रन ही बना सकी जिससे उसे मौजूदा सत्र में फिरोजशाह कोटला पर चार मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा. अय्यर ने मैच के बाद कहा, ‘‘हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम घरेलू मैच जीतें. विशेषकर इन विकेटों पर. हमने टॉस भी गंवा दिया और उन्होंने खेल के तीनों विभागों में हमें पछाड़ा. उन्हें श्रेय जाता है.’

उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक डेथ ओवरों में गेंदबाजी का सवाल है तो यह काफी चिंता की बात है. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान नहीं था. गेंद रुककर आ रही थी. नये बल्लेबाजों के लिए मुश्किल था. अंतिम तीन ओवरों ने मैच को बदलकर रख दिया.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें