नयी दिल्ली : भारत के प्रजनेश गुणेश्वरन कैरियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करते हुए ताजा एटीपी रैंकिंग में 80वें स्थान पर पहुंच गए. चेन्नई के 29 बरस के गुणेश्वरन इस साल फरवरी में शीर्ष 100 में पहुंचे थे.
प्रजनेश इंडियन वेल्स एटीपी मास्टर्स टूर्नामेंट में तीसरे दौर में पहुंचे थे. वह बीएनपी परीबस ओपन में भी तीसरे दौर तक पहुंचे और मियामी ओपन के मुख्य ड्रॉ में प्रवेश किया. भारत के रामकुमार रामनाथन 16 पायदान गिरकर शीर्ष 150 से बाहर हो गए. वह अब 157वें स्थान पर हैं.