आइपीएल. मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 37 रन से हराया
मुंबई :हार्दिक पांड्या (25* रन और 20/3) के ऑलराउंड प्रदर्शन और सूर्यकुमार यादव की अर्धशतकीय पारी की मदद से मुंबई इंडियंस ने बुधवार को आइपीएल के 15वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को 37 रन से हराया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे मुंबई इंडियंस ने पांच विकेट पर 170 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया.
जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में आठ विकेट पर 133 रन ही बना सकी. चेन्नई की ओर से केदार जाधव ने सबसे अधिक 58 रन बनाये. मुंबई की ओर से हार्दिक पांड्या ने 20 रन देकर तीन और लसिथ मलिंगा ने 34 रन देकर तीन विकेट लिये.
इससे पहले मुंबई ने सूर्यकुमार यादव (43 गेंदों पर 59 रन), क्रुणाल पांड्या (32 गेंदों पर 42 रन) और हार्दिक पांड्या (आठ गेंदों पर नाबाद 25) की मदद से 20 ओवर में पांच विकेट पर 170 रन बनाये. टीम के लिए कीरेन पोलार्ड ने सात गेंदों पर नाबाद 17 रन की पारी खेली.
चेन्नई ने इस सत्र में अपने पहले तीनों मैच जीते थे और उसकी यह पहली हार है. मुंबई की चार मैचों में यह दूसरी जीत है. इस हार के बाद चेन्नई की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गयी है. वहीं मुंबई की टीम चार मैचोंमें दो जीत के साथ छठे स्थान पर पहुंच गयी.

