फोर्टालेजा (ब्राजील) : जॉर्जियोस समारास के इंजरी टाइम में पेनाल्टी पर दागे गोल की मदद से ग्रीस ने मंगलवार देर रात यहां आइवरी कोस्ट को 2-1 से हरा कर विश्व कप के दूसरे दौर में प्रवेश किया. रैफरी ने आइवरी कोस्ट के स्थानापन्न खिलाड़ी जियोवानी सियो को बॉक्स में समारास को रोकने के लिए जिम्मेदार ठहराया और ग्रीस को पेनाल्टी दी.
समारास ने इसके बाद आसानी से पेनाल्टी को गोल में बदल कर अपनी टीम को जीत और अगले दौर में जगह दिलायी. आइवरी कोस्ट की टीम इस हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गयी. टीम को नॉकआउट में जगह बनाने के लिए कम से कम मैच ड्रॉ कराने की जरूरत थी. ग्रीस की टीम अपने पिछले दो मैचों में गोल करने में विफल रही थी, लेकिन इस जीत से वह ग्रुप सी में चार अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही.