रेसिफे : इटली के कोच सीजर प्रांडेली ने अपनी टीम को कोस्टा रिका से मिली 0-1 की शिकस्त के बाद चेतावनी देते हुए कहा कि अजुरी को उरुग्वे के खिलाफ अधिक आक्रामक होना होगा. ऐसा न होने पर उसे लगातार दूसरी बार विश्व कप में ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ सकता है.
कोस्टा रिका से मिली हार के बाद उन्हें ग्रुप डी के अंतिम मैच में उरुग्वे के खिलाफ कम-से-कम एक अंक की दरकार है, ताकि वह 2010 में दक्षिण अफ्रीका विश्व कप के पहले राउंड से बाहर होने का दोहराव नहीं करे. हालांकि इटली ने इंगलैंड को 2-1 से हरा कर अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन कोस्टा रिका से हारने के बाद उसके लिए अंतिम 16 में जगह बनाना आसान नहीं होगा. 56 वर्षीय प्रांडेली ने रेसिफे में उमस और गरमी को हार का कारण बताने से इनकार करते हुए कहा कि यह कोई बहाना नहीं है. हमारी रणनीति गलत थी. हम काफी धीमे थे. यह ठीक नहीं था.