पहले मैच में रूस से ड्रॉ खेला था कोरिया ने
पोटरे अलेग्रे : वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में रूस के खिलाफ अंक बांटने को मजबूर हुई एशियाई टीम दक्षिण कोरिया रविवार को अल्जीरिया के खिलाफ पूरे अंक लेकर खुद को अंतिम 16 में प्रवेश की दावेदार बनाये रखना चाहेगी. वहीं बेल्जियम के खिलाफ हार का सामना करना वाली अल्जीरियाई टीम प्रदर्शन सुधारने के इरादे से मैदान में उतरेगी.
दोनों ही टीमों ने अपने-अपने पिछले मुकाबले में जीत की स्थिति से अंक बांटने पर मजबूर हुई थी. बेल्जियम के खिलाफ अल्जीरिया को 25वें मिनट में बढ़त लेने के बाद अति रक्षात्मक हो जाने का खमियाजा भुगतना पड़ा था.
अल्जीरिया के कोच वाहिद हालिहोडजिच ने कहा कि वह पहले मैच में हार से बहुत दुखी हैं. उन्होंने कहा कि अगर हमें दूसरे दौर के लिए क्वालिफाइ करना है, तो हम वह गलतियां नहीं दोहरा सकते हैं, जो हमने बोल्जियम के खिलाफ की थी. उम्मीद की जा रही है कि अल्जीरियाई टीम कोरिया के खिलाफ अपेक्षाकृत अधिक आक्रामक रुख के साथ उतरेगी.
वहीं दक्षिण कोरियाई कोच होंग म्यूंग बो ने कहा कि रूस के खिलाफ हम मैच जीतने की स्थिति में थे. लेकिन, हमें अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ा. मुङो उम्मीद है कि हमारे खिलाड़ी अल्जीरिया के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करेंगे और टीम को अंतिम 16 की होड़ में बनाये रखेंगे. दक्षिण कोरियाई टीम इस मैच में भी 4-4-2 के फॉर्मेशन के साथ उतर सकती है.