32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

टेनिस रैंकिंग : प्रजनेश शीर्ष 100 में जगह बनाने के करीब, अंकिता शीर्ष 200 से बाहर

नयी दिल्ली : भारत के प्रजनेश गुणेश्वरन पुणे चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट में उप विजेता बनने के कारण छह पायदान ऊपर चढ़कर शीर्ष 100 में जगह बनाने के करीब पहुंच गये, लेकिन महिला एकल रैंकिंग अंकिता रैना शीर्ष 200 से बाहर हो गयी. प्रजनेश पुणे टूर्नामेंट के फाइनल में स्वीडन के इलियास एमेर से हार गये […]

नयी दिल्ली : भारत के प्रजनेश गुणेश्वरन पुणे चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट में उप विजेता बनने के कारण छह पायदान ऊपर चढ़कर शीर्ष 100 में जगह बनाने के करीब पहुंच गये, लेकिन महिला एकल रैंकिंग अंकिता रैना शीर्ष 200 से बाहर हो गयी.

प्रजनेश पुणे टूर्नामेंट के फाइनल में स्वीडन के इलियास एमेर से हार गये थे. वह एटीपी की नयी विश्व रैंकिंग में 104वें स्थान पर पहुंच गये हैं जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है.

रामकुमार रामनाथन (तीन पायदान नीचे 133), युकी भांबरी (नौ पायदान नीचे 137) और सुमित नागल (194 पायदान नीचे 485) रैंकिंग में नीचे खिसके हैं. प्रजनेश के अलावा पुरूष एकल में भारत के जिन खिलाड़ियों की रैंकिंग में सुधार हुआ है, उनमें साकेत मयनेनी (दो पायदान ऊपर 263), शशिकुमार मुकुंद (18 पायदान ऊपर 337), अर्जुन काधे (18 पायदान ऊपर 352) आदि भी शामिल हैं.

महिला एकल में अंकिता रैना 15 पायदान नीचे 213वें स्थान पर खिसक गयी हैं, जबकि करमन कौर थांडी चार पायदान ऊपर 219वें स्थान पर पहुंच गयी हैं. पुरूष युगल रैंकिंग में रोहन बोपन्ना 37वें स्थान पर रहकर भारत के नंबर एक खिलाड़ी बने हुए हैं.

उनके बाद दिविज शरण (एक पायदान नीचे 39), लिएंडर पेस (64), जीवन नेदुचेझियन (75) और पुरव राजा (एक पायदान ऊपर 91) का नंबर आता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें