– प्रभात खबर के अभियान को दर्शकों ने की भूरी- भूरी प्रशंसा
– फुटबॉल की हुई शुरुआत तो फुटबॉल प्रेमियों में दौड़ गयी खुशी की लहर
– प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने खिलाड़ियों से परिचय कर किया हौसला आफजाई
आरा, संवाददाता : प्रभात खबर द्वारा नगर के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में आओ गोल करें कार्यक्रम के तहत फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. स्टेडियम में जैसे ही फुटबॉल मैच की शुरुआत हुई तो दर्शकों में खुशी की लहर दौड़ गयी. प्रशासन, पुलिस व विवि के अधिकारियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. अनुमंडलाधिकारी अरुण प्रकाश, जिला परिवहन पदाधिकारी माधव कुमार सिंह, वीर कुंवर सिंह विवि के कुलसचिव कर्नल श्यामानंद झा, एएसपी अभियान नितिन कुमार, डीएसपी सदर पंकज कुमार ने फुटबॉल मैच का उद्घाटन किया. दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच खिलाड़ियों ने अपने खेल का करतब दिखाया.
भोजपुर व बक्सर की टीमों के बीच मैच का आगाज हुआ. स्टेडियम में पूर्व के कई नामी-गिरामी फुटबॉल खिलाड़ियों ने मैच का भरपूर आनंद उठाया. दोनों टीमों के बीच मुकाबला काफी रोमांचक रहा. दोनों टीमें एक-दूसरे को पराजित करने के लिए एड़ी-चोटी लगाये हुए थीं. कड़े मुकाबले में भोजपुर की टीम ने बक्सर की टीम को 2-1 से पराजित कर दिया. इस दौरान प्रभात खबर के वाइस प्रेसिडेंट विजय बहादुर, बिहार संपादक अजय कुमार, ब्रांड हेड मनजीत सिंह ने खिलाड़ियों के खेल की सराहना की व हौसला अफजाई की. इस अवसर पर काफी संख्या में खेल प्रेमी स्टेडियम में मैच के अंत तक डटे रहे. उपस्थित लोग मैच का आनंद लेते रहे. मैच के आयोजन में प्रायोजक एसकेएस कॉलेज के सचिव चौधरी इसरार अहमद व बक्सर की आजीविका की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

