21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रीमियर बैडमिंटन लीग : 80 लाख में बिके साइना, सिंधू, मारिन, श्रीकांत और प्रणय

नयी दिल्ली : पीवी सिंधू, साइना नेहवाल और विश्व चैम्पियन कैरोलिना मारिन के अलावा किदांबी श्रीकांत और एसएस प्रणय प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के आगामी सत्र के लिए सोमवार को यहां हुई खिलाड़ियों की बोली में सबसे ज्यादा 80 लाख रुपये में बिके. पीबीएल के चौके सत्र का आगाज मुंबई में 22 दिसंबर से होगा […]

नयी दिल्ली : पीवी सिंधू, साइना नेहवाल और विश्व चैम्पियन कैरोलिना मारिन के अलावा किदांबी श्रीकांत और एसएस प्रणय प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के आगामी सत्र के लिए सोमवार को यहां हुई खिलाड़ियों की बोली में सबसे ज्यादा 80 लाख रुपये में बिके.

पीबीएल के चौके सत्र का आगाज मुंबई में 22 दिसंबर से होगा जबकि टूर्नामेंट का फाइनल बेंगलुरु में 13 जनवरी को खेला जाएगा. इस बार बोली में राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड का विकल्प नहीं था ऐसे में फ्रेंचाइजी टीमों में आइकन खिलाड़ियों को जोड़ने की होड़ मची रही.

इंडोनेशिया के टॉमी सुगिआर्तो गैर आइकन खिलाड़ियों में सबसे महंगे बिके. डालमिया सीमेंट समूह की स्वामित्व वाली दिल्ली डैशर्स की टीम ने उनके लिए 70 लाख रुपये की बोली लगायी. विश्व रैंकिंग में 11वें स्थान पर काबिज इस खिलाड़ी का आधार मूल्य 40 लाख रुपये था.

भारतीय खिलाड़ियों में उभरते हुए युगल खिलाड़ी 15 लाख रुपये के आधार कीमत वाले सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी के लिए अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स और हैदरबार हंटर के बीच बोली लगाने की होड़ दिखी जिन्हें अहमदाबाद की टीम ने 52 लाख रुपये में टीम के साथ जोड़ा.मारिन और सिंधू लगभग सभी टीमों के लिए स्पष्ट पसंद थे. उनके लिए कम से कम चार टीमों ने अधिकतम राशि 80 लाख रुपये की बोली लगायी. इनके लिए फिर ड्रॉ के कराया गया जहां तीन बार की विश्व चैम्पियन मारिन बॉलीवुड अदाकार तापसी पन्नू की सह-स्वामित्व वाले पुणे टीम के पाले में चली गयी.

मारिन ने पिछले साल हैदराबाद हंटर्स को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. पुणे की यह टीम टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली नौवीं फ्रेंचाइजी है. टूर्नामेंट की नयी फ्रेंचाइजी पुणे से जुड़ने पर स्पेन की इस खिलाड़ी ने कहा, मैं पुणे टीम का हिस्सा बनकर खुश हूं. हैदराबाद मेरे लिए दूसरे घर की तरह था लेकिन अब मैं पुणे का प्रतिनिधित्व करने को लेकर उत्सुक हूं. तापसी ने कहा, हमारी टीम में मारिन के अलावा अनुभवी माथियास बोई और युवा लक्ष्य सेन भी है. मैं टीम के संतुलन को लेकर खुश हूं.

ड्रॉ में मारिन के हाथ से निकलने के बाद हैदराबाद हंटर्स के लिए अच्छी बात यह रही कि पीवी सिंधू अब उनकी टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी. पिछले सत्र तक चेन्नई स्मैशर्स के लिए खेलने वाली रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता खिलाड़ी पहली बार आपने गृह नगर के लिए खेलेंगी.

सिंधू हालांकि चेन्नई की टीम का साथ छूटने से नाखुश दिखीं. राष्ट्रमंडल खेलों में दो बार स्वर्ण जीतने वाली साइना आगामी सत्र में नॉर्थ-ईस्टर्न वारियर्स के लिए खेलेंगी. अन्य आइकन खिलाड़ियों में, पूर्व विश्व चैंपियन विक्टर एक्सेलसन अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स का प्रतिनिधित्व करेंगे, श्रीकांत बेंगलुरू रैप्टर के लिए खेलेंगे और एचएस प्रणय दिल्ली डैशर्स की ओर से चुनौती पेश करेंगे.

कोरियाई खिलाड़ी सुंग जी ह्यून को आइकन खिलाड़ी के रूप में टीम से जोड़ने वाली चेन्नई स्मैशर्स ने मिश्रित युगल के लिए इंग्लैंड के क्रिस और गैबी एडकॉक की जोड़ी को टीम के साथ जोड़ने में सफल रहे. उन्होंने क्रिस के लिए 54 लाख जबकि गैबी के लिए 36 लाख रुपये खर्च करने पड़े. कोरिया के युगल विशेषज्ञ इओम हाई भी महंगी बोली पाने वाले खिलाडियों में शामिल रहे जिनकी आधार कीमत सात लाख रुपये थी. इस खिलाड़ी के लिए हैदराबाद हंटर्स ने 37 लाख रुपये खर्च किये.

दिल्ली डैशर्स ने एकल खिलाड़ियों की मजबूत टीम बनाने पर जोर दिया जो प्रणय के अलावा इंडोनेशिया के सुगिआर्तो को टीम से जोड़ने में सफल रहे. अवध वारियर्स और मुंबई रॉकेट्स ने बोली के लिए रखी गयी अधिकतम सीमा 2.6 करोड़ रुपये खर्च कर दिये तो वही पुणे सेवेन एसेज अच्छी टीम बनाने के बाद भी 14 लाख रुपये बचाने में सफल रही. नॉर्थ-ईस्टर्न वारियर्स ने आठ लाख रुपये बचाने में सफल रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें