15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूपिंदर पाल एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतने के लिए बेकरार

नयी दिल्ली : न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की शृंखला में शानदार वापसी से उत्साहित ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह ने कहा कि भारतीय हॉकी टीम एशियाई खेलों में इस लय को कायम रखकर स्वर्ण पदक जीतना चाहेगी. रूपिंदर ने कहा, राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता न्यूजीलैंड जैसी टीम के खिलाफ खेलना मेरे लिये […]

नयी दिल्ली : न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की शृंखला में शानदार वापसी से उत्साहित ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह ने कहा कि भारतीय हॉकी टीम एशियाई खेलों में इस लय को कायम रखकर स्वर्ण पदक जीतना चाहेगी.

रूपिंदर ने कहा, राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता न्यूजीलैंड जैसी टीम के खिलाफ खेलना मेरे लिये काफी अहम था. मैं चैम्पियंस ट्रॉफी नहीं खेल सका था तो जकार्ता में होने वाले एशियाई खेलों से पहले लय हासिल करनी थी. अप्रैल में राष्ट्रमंडल खेलों के बाद रूपिंदर हैमस्ट्रिंग चोट के कारण चैम्पियंस ट्रॉफी नहीं खेल सके थे जिसमें भारत उपविजेता रहा.

रूपिंदर ने कहा , टीवी पर टीम को खेलते देखना किसी भी खिलाड़ी के लिये निराशाजनक होता है लेकिन मुझे मैच फिट रहने के लिये रिहैबिलिटेशन कराना था ताकि एशियाई खेलों के लिये चयन को उपलब्ध रहूं. रूपिंदर ने बांग्लादेश के खिलाफ इस महीने चार अभ्यास मैच खेलकर 10 गोल किये. उसने दक्षिण कोरिया के खिलाफ दो अभ्यास मैचों में एक गोल दागा.

इसे भी पढ़ें…

भारतीय हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड को 4-0 से रौंदा, शृंखला पर 3-0 से कब्‍जा

न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला के बाद भारतीय खिलाड़ी एक सप्ताह के ब्रेक पर है और एक अगस्त को फिर शिविर में लौटेंगे. एशियाई खेलों में भारत को कोरिया , जापान , श्रीलंका , इंडोनेशिया और हांगकांग चीन के साथ पूल ए में रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें