19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत ने एशियाई खेलों के लिए 524 खिलाड़ियों की घोषणा की

नयी दिल्ली : भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने इंडोनेशिया में 18 अगस्त से दो सितंबर के बीच होने वाले एशियाई खेलों के लिए आज 524 सदस्यीय टीम की घोषणा की. ये खिलाड़ी 36 खेलों में हिस्सा लेंगे. टीम में 277 पुरुष और 247 महिला खिलाड़ी हैं. 2014 के एशियाई खेलों में भारत ने 541 खिलाड़ी […]

नयी दिल्ली : भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने इंडोनेशिया में 18 अगस्त से दो सितंबर के बीच होने वाले एशियाई खेलों के लिए आज 524 सदस्यीय टीम की घोषणा की. ये खिलाड़ी 36 खेलों में हिस्सा लेंगे.

टीम में 277 पुरुष और 247 महिला खिलाड़ी हैं. 2014 के एशियाई खेलों में भारत ने 541 खिलाड़ी भेजे थे जिन्होंने 28 खेलों में देश का प्रतिनिधित्व किया था. इस बार भारत आठ और खेलों में हिस्सा लेगा जिनमें देश ने संभावनाएं दिखायी हैं.

इनमें कराटे , कुराश , पेनकैक सिलाट , रोलर स्केटिंग , सांबो , सेपकटकरा , ट्रायथलन और सॉफ्ट टेनिस शामिल हैं. भारत इनके अलावा तीरंदाजी , एथलेटिक्स , बैडमिंटन , मुक्केबाजी , बोलिंग , कैनो – कयाक (स्प्रिंट), कैनो – कयाक (स्लालोम), साइकिलिंग , घुड़सवारी , तलवारबाजी , जिम्नास्टिक , गोल्फ , हैंडबॉल , हॉकी , जूडो , कबड्डी , रोइंग , सेलिंग , निशानेबाजी , स्क्वॉश , एक्वाटिक्स – तैराकी , एक्वाटिक्स – गोताखोरी , टेनिस , ताइक्वांडो , टेबल टेनिस , वॉलीबॉल , भारोत्तोलन , कुश्ती और वुशू में हिस्सा लेगा.

एथलेटिक्स में सबसे ज्यादा 52 भारतीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. आईओए के महासचिव राजीव मेहता ने कहा , 2020 के तोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए सबसे योग्य खिलाड़ियों की तैयारी एवं प्रोत्साहन की भारतीय ओलंपिक संघ की दीर्घकालीन योजना को ध्यान में रखते हुए टीम का चयन किया गया है जो खिलाड़ियों के योग्यता मानदंड हासिल करने पर आधारित है.

आईओए ने इस बार पुरुष और महिला फुटबॉल टीमों को नहीं भेजने का फैसला किया है क्योंकि वह आईओए के मौजूदा योग्यता नियमों के अनुसार पात्र नहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें