इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन ने रविवार को विश्व कप फुटबॉल के ग्रुप जी के मैच में पनामा के खिलाफ हैट्रिक गोल किये. वह विश्व कप में हैट्रिक बनानेवाले इंग्लैंड के सिर्फ तीसरे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले ज्यौफ हर्स्ट 1996 में, जबकि गैरी लिनेकर 1986 में यह कारनामा कर चुके हैं. हैरी केन ने 32 साल बाद अपनी टीम के लिए हैट्रिक गोल किया.
निजनी नोवगोरोद स्टेडियम में हैरी केन (22वें, 45 प्लस 1 और 62वें मिनट) ने हैट्रिक गोल दागे. केन मौजूदा टूर्नामेंट में पांच गोल के साथ गोल्डन बूट की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं. ट्यूनीशिया के खिलाफ हैरी केन ने दो और रविवार को पनामा के खिलाफ उन्होंने तीन गोल दागे.