15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CWG 2018 : पुरुष हाॅकी टीम भी स्वर्ण की दौड़ से बाहर, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारी

गोल्ड कोस्ट : भारतीय पुरुष हाकी टीम को नौ में से आठ पेनल्टी कार्नर गंवाने और रक्षापंक्ति की गलतियों के कारण राष्ट्रमंडल खेलों के सेमीफाइनल में शुक्रवार को यहां अपने से कम रैंकिंग के न्यूजीलैंड के हाथों 2-3 से हार का सामना करना पड़ा. आखिरी क्षणों में गोल करने की चूक भारत पर भारी पड़ी […]

गोल्ड कोस्ट : भारतीय पुरुष हाकी टीम को नौ में से आठ पेनल्टी कार्नर गंवाने और रक्षापंक्ति की गलतियों के कारण राष्ट्रमंडल खेलों के सेमीफाइनल में शुक्रवार को यहां अपने से कम रैंकिंग के न्यूजीलैंड के हाथों 2-3 से हार का सामना करना पड़ा.

आखिरी क्षणों में गोल करने की चूक भारत पर भारी पड़ी जिसकी वजह से पिछले दो बार के रजत पदक विजेता को अब कांस्य पदक के लिए भिड़ना होगा. भारतीय महिला टीम भी गुरुवारको सेमीफाइनल में हार गयी थी और उसे भी तीसरे स्थान का प्लेआॅफ मैच खेलना है. न्यूजीलैंड की तरफ से पहले तीन क्वार्टर में ह्यूगो इंगलिस, स्टीफन जेनेस और मार्कस चाइल्ड ने गोल दागे. भारत के लिए दोनों गोल हरमनप्रीत सिंह ने किये. उन्होंने पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदलने के बाद आठवें पेनल्टी कार्नर पर भी गोल किया. पहले क्वार्टर में भारत को शुरू में मौका मिला, लेकिन मनदीप सिंह चूक गये. यही नहीं भारत ने पेनल्टी कार्नर भी गंवाया.

इस बीच कीवी टीम ने मौका भुनाने में गलती नहीं की. ह्यूगो इंगलिस ने रिवर्स शाट से उसके लिए पहला गोल दागा. भारतीय रक्षकों की गलती का फायदा उठाकर न्यूजीलैंड ने जल्द ही अपनी बढ़त दोगुनी कर दी. मैच के बाद भारतीय कोच सोर्ड मारिन से कहा, ‘टूर्नामेंट में हमें पर्याप्त पेनल्टी कार्नर मिले. हमने पर्याप्त मौके बनाये, लेकिन हम इन पर गोल नहीं कर पाये. अगर, आप मैच पर गौर करो तो हम 32 बार विरोधी टीम के सर्किल में पहुंचे और वे 14 बार ही ऐसा कर पाये. उन्होंने तीन गोल किये, लेकिन हम केवल दो कर पाये. खेल गोल करने से जुड़ा होता है और हम पर्याप्त गोल करने में नाकाम रहे.’

भारतीय टीम न्यूजीलैंड की रक्षापंक्ति में सेंध लगाने के लिए जूझती रही. न्यूजीलैंड ने दूसरे क्वार्टर में पहला पेनल्टी कार्नर हासिल किया, लेकिन पीआर श्रीजेश ने इसे नाकाम कर दिया. न्यूजीलैंड को जल्द ही एक और पेनल्टी कार्नर दिया गया था, लेकिन भारत ने रेफरल का सहारा लिया जिसके बाद रेफरी ने अपना फैसला बदल दिया. दूसरे क्वार्टर के आखिर में सुमित को कीवी डिफेंडर ने गिरा दिया जिसके लिए भारत को पेनल्टी कार्नर मिला. कीवी गोलकीपर ने पहला शाट रोक दिया, लेकिन रिबाउंड पर आकाशदीप का शाट कीवी डिफेंडर के कंधे पर लगा जिसके कारण भारत को पेनल्टी स्ट्रोक मिल गया. हरमनप्रीत ने पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल करके मध्यांतर तक कीवी बढ़त कुछ कम कर दी. सुनील ने तीसरे क्वार्टर के शुरू में भारत के लिए पेनल्टी कार्नर हासिल किया, लेकिन टीम इसका फायदा नहीं उठा पायी.

इसके बाद जब न्यूजीलैंड को पेनल्टी कार्नर मिला तब रक्षापंक्ति की गलती भारत को महंगी पड़ी और दो बार रिबाउंड के बाद वरुण कुमार गेंद को बाहर करने में नाकाम रहे और मार्कस चाइल्ड ने गोल दागकर न्यूजीलैंड को 3-1 से आगे कर दिया. भारत पांचवें पेनल्टी कार्नर पर भी गोल नहीं कर पाया जिससे अंतिम क्वार्टर से पहले तक न्यूजीलैंड की दो गोल की बढ़त बनी रही. अंतिम हूटर बजने से पांच मिनट पहले भारत को लगातार दो पेनल्टी कार्नर मिले. इनमें से हरमनप्रीत ने एक पर गोल किया, लेकिन भारत बराबरी का गोल करने में नाकाम रहा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel