मेलबर्न : रोजर फेडरर ने पांच सेट तक चले फाइनल में क्रोएशिया के छठे वरीय सिलिच को हराकर छठी ऑस्ट्रेलियाई ओपन ट्रॉफी और 20वां ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम किया.
स्विट्जरलैंड के गत चैम्पियन फेडरर ने राड लावेर एरीना में तीन घंटे तीन मिनट तक चले फाइनल में 6-2, 6-7, 6-3, 3-6, 6-1 से जीत दर्ज की. उन्होंने इस दौरान टूर्नामेंट का अपना एकमात्र सेट गंवाया. अपना 30वां ग्रैंडस्लैम फाइनल खेलने वाले फेडरर इस तरह नोवाक जोकोविच और ऑस्ट्रेलिया के महान रॉय इमर्सन के साथ सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई ओपन पुरूष खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गये.

