कोच्चि : यूरोप की दिग्गज टीम स्पेन ने पहले मैच में शिकस्त के बाद वापसी करते हुए मंगलवार को यहां फीफा अंडर 17 विश्व कप के ग्रुप डी मैच में नाईजर को 4-0 से हराया. गत यूरोपीय चैंपियन स्पेन को अपने पहले मैच में ब्राजील के खिलाफ 1-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था लेकिन टीम ने वापसी करते हुए टूर्नामेंट में अपना खाता खोला.
स्पेन ने 21वें मिनट में अबेल रइज के गोल की बदौलत बढ़त बनाई जिन्होंने बायें छोर से युआन मिरांडा के क्रास को आसानी से गोल में बदला. स्पेन ने मध्यांतर से ठीक पहले अपनी बढ़त को दोगुना किया जब बार्सीलोना के युवा खिलाड़ी रइज ने 41वें मिनट में सर्जियों गोमेज की फ्री किक को गोल में पहुंचाया.

